राष्ट्रीय

Allu Arjun Bail: अल्लू अर्जुन को मिली राहत, ‘पुष्पा’ को HC से मिली अंतरिम जमानत

Allu Arjun Bail: अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही HC से अंतरिम जमानत मिल गई है। केस में जांच जारी रहने से अभिनेता को अस्थायी राहत मिली है।

हैदराबादDec 13, 2024 / 08:56 pm

Akash Sharma

Allu Arjun Bail

Allu Arjun Bail: हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को आज दोपहर गिरफ्तार किया। फिलहाल इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। अल्लू अर्जुन को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजने की बात सामने आ रही थी। अब इस केस में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही HC से जमानत मिल गई है। केस में जांच जारी रहने से अभिनेता को अस्थायी राहत मिली है। जमानत मिलने के बाद ‘पुष्पा’ यानी अल्लू अर्जुन फिल्मी स्टाइल में पुलिस स्टेशन से बाहर आते दिखे।

थाने के बाहर लगी अल्लू अर्जुन के फैन्स की भीड़

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फैन्स भी पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा होने लगे। तेलंगाना की राजनीति भी अब इस मामले को लेकर गरमाने लगी है। BRS पार्टी के कर्यवाही प्रेसिडेंट केटी रामा राव ने इसको लेकर पोस्ट किया है। भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने शुक्रवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के सिलसिले में ‘पुष्पा 2: द रूल’ अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की निंदा की, इसे तेलंगाना सरकार की असुरक्षा की पराकाष्ठा बताया।
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन मामले में पुलिस का झूठ आया सामने, संध्या थिएटर ने पेश किया सबूत

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Allu Arjun Bail: अल्लू अर्जुन को मिली राहत, ‘पुष्पा’ को HC से मिली अंतरिम जमानत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.