आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि फेस मास्क के इस्तेमाल समेत कोविड रोकथाम उपायों पर सलाह जारी रहेगी। इससे पहले सरकार ने स्थिति में सुधार और महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लिया था। इसके बाद एनडीएमए ने फैसला लिया कि कोविड रोकथाम उपायों के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की और आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ें – कोरोना का बढ़ा खतरा, साउथ कोरिया में 3 दिन में 11 लाख नए केस, चीन में भी बेकाबू हालात, जानिए भारत को कितना खतरा
कोरोना के घटते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है, हालांकि फेस मास्क और दो गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा।
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि लोगों फिलहाल फेस मास्क लगाकर रखना होगा, इसके साथ सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। इन सावधानियों के जरिए हम आने वाले लहर को रोकने में सफल हो सकते हैं।
सरकार ने अपने आधिकारिक आदेश में कहा कि पिछले 24 महीनों में, महामारी के प्रबंधन के लिए विभिन्न पहलुओं, जैसे निदान, निगरानी, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, इलाज और टीकाकरण, अस्पताल के बुनियादी ढांचे, जागरुकता और आम जनता के लिए महत्वपूर्ण सुविधाएं विकसित करना शामिल हैं।
देश में कोरोना के हालात
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,778 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2,542 लोग डिस्चार्ज हुए और 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब देश में कुल मामले 4,30,12,749 हैं, सक्रिय मामले 23,087, कुल रिकवरी 4,24,73,057, कुल मौतें 5,16,605 और कुल वैक्सीनेशन 1,81,89,15,234 हुआ है।
यह भी पढ़ें – देश में फिर डरा रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में नए मामलों में हुआ 11 फीसदी का इजाफा, जानिए क्या रहा मौत का आंकड़ा