राष्ट्रीय

AL Qaeda Terrorist Arrested : राजस्थान में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने AK-47 राइफल के साथ अलकायदा के 14 आतंकी किए गिरफ्तार

AL Qaeda Terrorist Arrested : यह आतंकी राजस्थान के भिवाड़ी में बैठकर दिल्ली में पब्लिक प्लेस पर बम विस्फोट की योजना बना रहे थे। भिवाड़ी में इन आतंकियों को हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था। यह एक तरह से आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप का काम कर रहा था।

नई दिल्लीAug 22, 2024 / 05:55 pm

Anand Mani Tripathi

AL Qaeda Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन अलकायदा के बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया है। इस आतंकी नेटवर्क को झारखंड की राजधानी रांची डॉ.इश्तियाक चला रहा था। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि यह आतंकी राजस्थान के भिवाड़ी में बैठकर दिल्ली में पब्लिक प्लेस पर बम विस्फोट की योजना बना रहे थे। भिवाड़ी में इन आतंकियों को हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था। यह एक तरह से आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप का काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार आतंकियों की बड़े स्तर पर हत्याएं करने की योजना थी। अभी झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छापेमारी जारी है। बम ब्लास्ट करने के लिए मास्टरमाइंड डॉ. इश्तियाक अली से पूछताछ जारी है।

झारखंड और उत्तर प्रदेश से आठ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने झारखंड और उत्तर प्रदेश से आठ लोगों को हिरासत में लिए गए हैं। इसके साथ ही कई अन्य गिरफ्तारी होने की संभावना है। झारखंड और उत्तर प्रदेश में जहां से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है वहां से कई हथियार, गोला-बारूद और आतंकवादी साहित्य भी बरामद किया गया है। रांची, कटक, अलीगढ़ में 12 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इनके साथ ही गोला बारूद आपत्तिजनक और भड़काऊ साहित्य बरामद किया गया है।

AL Qaeda Terrorist Arrested : क्या-क्या बरामद हुआ?

एक AK-47 राइफल
एक .38 बोर रिवॉल्वर
.38 बोर के 6 जिंदा कारतूस
.32 बोर के 30 जिंदा कारतूस
AK-47 के 30 जिंदा कारतूस
एक डमी इंसास
एक एयर राइफल
एक आयरन एल्बो पाइप
एक हैंड ग्रेनेड
एक की रिमोट कंट्रोल मैकेनिज्म
कुछ तार
एक AA साइज़ 1.5 वोल्ट बैटरी
एक टेबल वॉच
चार ग्राउंड शीट
एक टारगेट
एक कैंपिंग टेंट
कुछ बिस्किट, एक चिप्स का पैकेट और एक पानी की बोतल

Hindi News / National News / AL Qaeda Terrorist Arrested : राजस्थान में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने AK-47 राइफल के साथ अलकायदा के 14 आतंकी किए गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.