राष्ट्रीय

Ajab Gazab: समुद्र देखने गई लड़की का पत्थरों में गिरा 1.5 लाख का फोन, 7 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, वीडियो वायरल

Ajab Gazab news in hindi: गर्मी की छुट्टियों में केरल घूमने आई एक महिला पत्थरों के बीच खड़ी नजारा देख रही थी। अचानक iPhone समुद्र तट पर चट्टानों के बीच गिरकर फंस गया। जानिए फिर क्या हुआ-

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 03:30 pm

Akash Sharma

Iphone Rescue Viral Video: आपने खुले बोरवेल में गिरे मासूमों की जान बचाने के लिए घंटों चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन्स तो देखे होंगे, लेकिन कभी किसी मोबाइल फोन के रेस्क्यू ऑपरेशन (iphone rescue) की अजब गजब (Ajab Gazab) घटना बारे में सुना है। दरअसल, केरल के वर्कला में हुई यह घटना वाकई में असामान्य और दिलचस्प है। यहां गर्मी की छुट्टियों में कर्नाटक की एक महिला घूमने आई। पत्थरों के बीच खड़ी नजारा देख रही महिला का अचानक iPhone समुद्र तट पर चट्टानों के बीच गिरकर फंस गया। इसके बाद इस 1.5 लाख के फोन को निकालने के लिए फायर बिग्रेड की ओर से बाकायदा 7 घंटा लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हाल ही में ये नजारा केरल में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार कर्नाटक की ये महिला केरल के वरकला गई थी। 

केरल फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने चलाया अभियान

महिला जिस रिजॉर्ट में रुकी थी, वहां के लोगों से उसने मदद मांगी। रिजॉर्ट ने मदद के लिए तुरंत ही केरल फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को बुलाया। इसके बाद 7 घंटों तक ये ऑपरेशन चला और बड़ी मुश्किल से उन्होंने फोन को बाहर निकाला। रिजॉर्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर इस घटना के बारे में बताया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह उसके फोन को निकालने की कोशिश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि अगर किसी लड़के का फोन गिरा होता तो क्या इतनी ही शिद्दत से उसे खोजा जाता? एक ने कहा कि लोगों के टैक्स के पैसे से फोन खोजा जा रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों से फोन खोजवाना ठीक नहीं है। एक ने कहा कि लड़की जरूर किसी नेता या सेलिब्रिटी से जुड़ी होगी।

Hindi News / National News / Ajab Gazab: समुद्र देखने गई लड़की का पत्थरों में गिरा 1.5 लाख का फोन, 7 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.