scriptबारात में मटन के लिए जमकर हुई हाथापाई, गुस्से में दुल्हन ने उठाया ये कदम | Ajab gajab wedding fight for mutton Angry bride refuses to marry Jharkhand news | Patrika News
राष्ट्रीय

बारात में मटन के लिए जमकर हुई हाथापाई, गुस्से में दुल्हन ने उठाया ये कदम

Ajab Gajab: एक शादी में मटन के लिए हंगामा खड़ा हो गया। बारातियों ने दुल्हन की साइड के लोगों के मारपीट शुरू कर दी। शादी में दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 12:28 pm

Akash Sharma

mutton fight
Ajab Gajab: एक शादी में मटन के लिए हंगामा खड़ा हो गया। बारातियों ने दुल्हन की साइड के लोगों के मारपीट शुरू कर दी। शादी में दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई। बवाल के बीच बारात से दूल्हा कहीं चला गया। अपनी शादी में हंगामा देख दुल्हन ने एक बड़ा कदम उठाया। उसने नाराज होकर शादी से इनकार कर दिया। इस फैसले का सपोर्ट उसके मां-बाप ने भी किया। यह घटना झारखंड के हजारीबाग जिले की है।

मटन खाने को लेकर हुआ हंगामा


जानकारी के अनुसार चौपारण प्रखंड गोविंदपुरटांड़ गांव में एक शादी समारोह में मटन खाने को लेकर बारातियों ने हंगामा किया। इस दौरान बारातियों और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट हुई। कुछ बाराती दूल्हे को साथ लेकर चले गए। हालांकि बाद में दूल्हा शादी के लिए तैयार हुआ, लेकिन दुल्हन ने इस शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापिस लौट गई।

माता-पिता ने दिया दुल्हन का साथ

गोविंदपुरटांड़ गांव में प्रहलाद गिरी की बेटी की शादी कोडरमा जिले के गवनपुर कांको निवासी रामकृत गिरी के बेटे से तय हुई थी। मंगलवार की रात्रि बारात गोविंदपुरटांड़ पहुंची। जयमाला के बाद बाराती भोजन करने बैठे। वहां भोजन के दौरान मटन देने में देरी हो गई। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। कन्या के माता-पिता भी अपनी बेटी के फैसले के साथ दिखे। अंतत: बारात बिना दुल्हन के लौट गई।

Hindi News / National News / बारात में मटन के लिए जमकर हुई हाथापाई, गुस्से में दुल्हन ने उठाया ये कदम

ट्रेंडिंग वीडियो