यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इस बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब फंसे हुए छात्रों को एयरफोर्स की मदद से निकालने का निर्णय लिया है। सोमवार तक यूक्रेन में करीब 16 हजार छात्र और नागरिक फंसे होने की बात सामने आई थी। सरकार अब तक 7 विशेष उड़ानों के जरिए छात्रों की वतन वापसी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें – यूक्रेन से आए MBBS छात्रों के सामने बड़ी मुश्किल, भारतीय शिक्षण संस्थानों में नहीं कर पा रहे नामांकन
पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन से सकुशल निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ से अब वायुसेना को भी जोड़ दिया है। बता दें कि हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया समेत 5 देशों के रास्ते भारत सरकार अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का काम कर रही है।
8000 लोगों की अबतक हुई वापसी वायु सेना के हवाई जहाजों के ऑपरेशन में शामिल होने के बाद भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया और तेज होगी। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद से अब तक 8 हजार लोगों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है। माना जा रहा है कि मंगलवार को ही भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।
चार केंद्रीय मंत्री भी भेजे गए
यूक्रेन से भारतीयों की वापसी को लेकर मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी में सोमवार को चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन की सीमा से लगे देशों तक भेजे जाने का फैसला लिया गया। इसके तहत केंद्रीय मंत्री ज्योतिराधित्य सिंधिया, किरण रिजिजू वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भारतीयों की मदद की जिम्मेदारी दी गई है। ज्योतिराधित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा, किरण रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जबकि वीके सिंह पोलैंड जाएंगे।
यह भी पढ़ें – राष्ट्रपति जेलेंस्की का फैसला, ‘युद्ध का अनुभव’ रखने वाले कैदी अब यूक्रेन की रक्षा के लिए लड़ेंगे