scriptGood News : हवाई यात्रा होगी सस्‍ती,ईंधन की कीमत हुई कम | Air travel will become cheaper fuel prices reduced | Patrika News
राष्ट्रीय

Good News : हवाई यात्रा होगी सस्‍ती,ईंधन की कीमत हुई कम

ATF Prices Reduced: एक फरवरी से तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में कटौती की है। इससे विमानन किराया सस्ता हो सकता है।

Feb 01, 2024 / 11:25 am

Anand Mani Tripathi

air_travel_will_become_cheaper_fuel_prices_reduced.png

,,

ATF Prices Reduced: एक फरवरी से तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में कटौती की है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बताया कि 1 लीटर ईंधन की कीमत में 1,221 रुपए कम की गई है। इससे पहले भी तीन बार कीमत में कमी की गई थी। ईंधन की नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं। इससे पहले एक जनवरी को भी कीमत में कमी की गई थी।

इस कटौती के बाद उम्मीद है विमानन कंपनियों को जबरदस्त फायदा होगा। इसका प्रभाव किराए पर भी दिखाए दे सकता है। विमानन कंपनियां अब अपना किराया कम कर सकती हैं। गौरतलब है कि विमान संचालन में 50 फीसदी खर्च हवाई ईंधन का ही होता है। ऐसे में इसकी कीमत में कमी से संचालन में बड़ा प्रभाव पड़ता है।

ये हैं एटीएफ की नई दरें
दिल्ली में एटीएफ के दाम 1,00,772.17 रुपए प्रति किलोलीटर
मुंबई में एटीएफ के दाम 94,246.00 रुपए प्रति किलोलीटर
कोलकाता में एटीएफ के दाम 1,09,797.33 रुपए प्रति किलोलीटर
चेन्नई में एटीएफ के दाम 1,04,840.19 रुपए प्रति किलोलीटर

Hindi News / National News / Good News : हवाई यात्रा होगी सस्‍ती,ईंधन की कीमत हुई कम

ट्रेंडिंग वीडियो