इस कटौती के बाद उम्मीद है विमानन कंपनियों को जबरदस्त फायदा होगा। इसका प्रभाव किराए पर भी दिखाए दे सकता है। विमानन कंपनियां अब अपना किराया कम कर सकती हैं। गौरतलब है कि विमान संचालन में 50 फीसदी खर्च हवाई ईंधन का ही होता है। ऐसे में इसकी कीमत में कमी से संचालन में बड़ा प्रभाव पड़ता है।
ये हैं एटीएफ की नई दरें
दिल्ली में एटीएफ के दाम 1,00,772.17 रुपए प्रति किलोलीटर
मुंबई में एटीएफ के दाम 94,246.00 रुपए प्रति किलोलीटर
कोलकाता में एटीएफ के दाम 1,09,797.33 रुपए प्रति किलोलीटर
चेन्नई में एटीएफ के दाम 1,04,840.19 रुपए प्रति किलोलीटर