दिल्ली में आज से लागू होगा ग्रेप-3
दिल्ली सरकार ने राजधानी की वायु गुणवत्ता में गिरावट से निपटने के लिए शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)-3 लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत डीजल से चलने वाले, बीएस 3 या इससे नीचे के मानक वाले वाहनों पर रोक रहेगी। निर्माण, तोडफ़ोड़ और खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश के उपाय लागू करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 18 नवंबर को सुनवाई करेगा। यह भी पढ़ें
Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट
25 इलाकों में 500 के करीब एक्यूआई
राजधानी दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से 500 के बीच देखने को मिला। जिसमें आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 440, आया नगर में 417, बवाना में 455, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 412, द्वारका सेक्टर 8 में 444, आईजीआई एयरपोर्ट में 440, जहांगीरपुरी में 458, लोधी रोड में स्टेडियम में 422 और मंदिर मार्ग में 402 एक्यूआई रहा।वजरीपुर में एकयूआई पहुंचा 455
इनके अलावा मुंडका में 449, नजफगढ़ में 404, नरेला में 428, नेहरू नगर में 438, एनएसआईटी द्वारका में 430, फेस्टिवल 422, पटपड़गंज में 439, पंजाबी बाग में 443, पूसा में 405, आरके पुरम में 437, रोहिणी में 452, शादीपुर में 438, सिरी फोर्ट में 426, विवेक विहार में 439, वजीरपुर में 455 एक्यूआई दर्ज किया गया।14 इलाकों में 300 से 400 के बीच
दिल्ली के 14 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है। जिसमें अलीपुर में 398, बुराड़ी क्रॉसिंग में 383, चांदनी चौक में 347, मथुरा रोड में 368, डीटीयू में 395, दिलशाद गार्डन में 369, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 374, लोधी रोड में 314, नॉर्थ कैंपस डीयू में 338, पूसा में डीपीसीसी में 381 और श्री अरविंदो मार्ग में 301 एक्यूआई रहा।एक दिन पहले दर्ज हुआ था 430
बता दें कि एक दिन पहले, गुरुवार को दिल्ली में औसत एक्यूआई 430 दर्ज किया गया था। ऐसे में लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह स्मॉग देखने को मिल रहा है और दिल्ली के लोगों, जिसमें खासकर बच्चों और बूढ़ों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानिए कितना एक्यूआई होता है खतरनाक
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक एक्यूआई होने पर गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा गया है।टॉप-5 प्रदूषित शहर
1- नई दिल्ली – 469 (खतरनाक)2- चंडीगढ़ – 415 (खतरनाक)
3- गढ़वाल – 407 (खतरनाक)
4- फरीदाबाद – 394 (गंभीर)
5- रोहतक – 392 (गंभीर)
(गुरुवार रात 9.47 बजे का रियल टाइम अपडेट)