scriptएयर इंडिया पेशाब केस के चश्मदीद सौगात भट्टाचार्या ने आरोपी शंकर मिश्रा के बारे में किए कई खुलासे | Air India urine case Eyewitness Saugata Bhattacharya made several revelations about accused Shankar Mishra | Patrika News
राष्ट्रीय

एयर इंडिया पेशाब केस के चश्मदीद सौगात भट्टाचार्या ने आरोपी शंकर मिश्रा के बारे में किए कई खुलासे

Air India Urination Case Update एयर इंडिया पेशाब केस सुर्खियों में है। इस केस के चश्मदीद और आरोपी शंकर मिश्रा के सहयात्री ने अमेरिका में डाक्टर सौगात भट्टाचार्या ने इस कहानी के हिस्सों को रुबरु बताया। जानें आखिर उन्होंने क्या कहा है…

Jan 08, 2023 / 12:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

s_bhattacharjee.jpg

एयर इंडिया पेशाब केस के चश्मदीद सौगात भट्टाचार्या ने आरोपी शंकर मिश्रा के बारे में किए कई खुलासे

एयर इंडिया की फ्लाइट में न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। सौगात भट्टाचार्या इस मामले के चश्मदीद रहे हैं। सौगात भट्टाचार्या ने Air India Urination Case के बारे में कई अहम बातें बताई। जिसे सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि, अपराधी कौन है। सौगात भट्टाचार्या ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहाकि, हादसा लंच के बाद हुआ। उसने (आरोपी) 4 बार शराब पी थी और फिर मुझसे वही सवाल कई बार पूछ रहा था। मैंने लंच खत्म किया, फ्लाइट अटेंडेंट से उस पर नजर रखने को कहा। सौगात भट्टाचार्या अमेरिका में डॉक्टर हैं। यह आरोपी के सह-यात्री थे और घटना इनके आंखों के सामने से गुजरी है।
पीड़ित महिला काफी सभ्य थी

सौगात भट्टाचार्या ने आगे बताया कि, महिला (पीड़ित) काफी सभ्य थी। दो जूनियर एयर होस्टेस ने उन्हें साफ किया। मैं वरिष्ठ परिचारिका के पास गया और उनसे दूसरी सीट देने के लिए कहा, उसने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें कप्तान से अनुमति लेनी पड़ेगी।
व्यथित यात्री को शांत करने के लिए कुछ नहीं किया

आरोपी शंकर मिश्रा के सहयात्री सौगात भट्टाचार्या ने बताया कि, उसके लिए एकमात्र विकल्प प्रथम श्रेणी में जाना था क्योंकि बिजनेस क्लास भरी हुई थी, उन्होंने (फ्लाइट क्रू) ने अपनी सीट को साफ किया और पेशाब की गंध वाली सीट पर कंबल रख दिए। वे शंकर मिश्रा की सीट दे सकते थे लेकिन उन्होंने व्यथित यात्री को शांत करने के लिए कुछ नहीं किया।
आरोपी नशे में धुत है, अब शराब नहीं परोसे

अमेरिका में डॉक्टर सौगात भट्टाचार्या की सीट 8ए थी। और आरोपी शंकर मिश्रा बगल की सीट 8सी पर था। उन्होंने कहा कि, उसकी चाल-ढाल से लग रहा था कि वह नशे में धुत है। उसने मुझ से एक ही सवाल तीन बार पूछा कि, आपके बच्चे क्या करते हैं? यह हालात देख मैंने मेल अटेंडेंट से कहा कि, आरोपी नशे में धुत हो चुका है, इसलिए उसे अब शराब नहीं परोसी जानी चाहिए।
एक पीया हुआ आदमी, पीया हुआ आदमी होता है

सौगात भट्टाचार्या ने यह कबूला कि, जब महिला पर पेशाब की घटना हुई तो वह उस वक्त सोए हुए थे। पर उसके बाद की हुई घटनाओं के वे प्रत्यक्षदर्शी हैं। उन्होंने कहा कि, एक पीया हुआ आदमी, पीया हुआ आदमी होता है। ऐसा आदमी अगर कोई क्राइम करे तो उसे पीड़ित से बात करवाने का कोई फायदा नहीं।
मैं परेशानी में पड़ गया हूं

सौगात भट्टाचार्या ने कहा कि, घटना के बाद आरोपी सो गया था। जब वह उठा तो बहुत सौम्यता से बात करने लगा। उसने मुझसे कहा कि, ब्रो मुझे लगता हैं, मैं परेशानी में पड़ गया हूं। मैंने जवाब दिया ‘हां’।

Hindi News / National News / एयर इंडिया पेशाब केस के चश्मदीद सौगात भट्टाचार्या ने आरोपी शंकर मिश्रा के बारे में किए कई खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो