टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) समूह की अन्य कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के 20 रूट्स पर उड़ान भरेगी। एयरलाइन के अधिकारियों की ओर से गुरुवार को ये जानकारी दी गई। एयर इंडिया की ओर से ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब AI Express के कई कर्मचारी एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं।
एयरलाइन ने दी जानकारी
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि अचानक आई इस समस्या के कारण ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए हम अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। हम आज 292 उड़ानों का संचालन करेंगे। हमारे 20 रूट्स पर एयर इंडिया उड़ान भरेगा। 2023 में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGA) ने टाटा ग्रुप को एयर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट (पूर्व एयर एशिया) का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय करने की मंजूरी दी थी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन लगातार अपने कर्मचारियों के साथ इस मुद्दे को लेकर बातचीत कर रही है। साथ ही उन लोगों के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं, जिनके कारण हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।