आपको बता दें कि 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर नशे में धुत एक शख्स ने पेशाब कर दिया था। एयर इंडिया ने इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। एयर इडिया के अधिकारी ने ANI को बताया कि ये घटना तब हुई जब विमान जेएफके से दिल्ली जा रहा था। एयर इंडिया ने इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया है और आरोपी यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश भी की है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की है। महिला द्वारा टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र भेजे जाने के बाद ही एयर इंडिया ने जांच शुरू की है। पीड़ित बुजुर्ग महिला यात्री ने अपने पत्र में कहा कि विमान का केबिन क्रू सक्रिय नहीं था और मेरी बात मानने को भी तैयार नहीं था।
एयर इंडिया की नई गाइडलाइन जारी: और स्टाईलिश नजर आंएगी एयर होस्टेस, लिपस्टिक से से लेकर नेल पेंट तक का नियम
पीड़ित बुजुर्ग महिला यात्री ने अपने पत्र लिखा कि दोपहर के भोजन के तुरंत बाद और जब लाइट बंद कर दी गई, एक यात्री मेरी सीट पर आया जो पूरी तरह से नशे में था। उसने अपनी पैंट की जिप खोली और पेशाब कर दिया। जब वह चला गया, तो उन्होंने तुरंत एक केबिन क्रू मेंबर को सूचित किया। महिला यात्री ने बताया कि मेरे कपड़े, जूते और बैग पेशाब में पूरी तरह से भीग गए थे।
एयर इंडिया का बदलेगा नाम, टाटा ग्रुप करेगा रीब्रांडिंग, विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य
बुजुर्ग महिला ने इस बारे में केबिन क्रू को बताया। इसके बावजूद उस शख्स को पकड़ा नहीं गया और वह आराम से एयरपोर्ट से निकल गया। उन्होंने लिखा कि मैं व्यथित हूं कि एयरलाइन ने इस घटना के दौरान मेरी सुरक्षा या आराम सुनिश्चित करने का कोई प्रयास नहीं किया। महिला यात्री ने एयरलाइन के शौचालय में खुद को साफ कर लिया। चालक दल ने उसे बदलने के लिए पजामा और डिस्पोजेबल चप्पल का एक सेट दिया। बुजुर्ग महिला करीब 20 मिनट तक शौचालय के पास खड़ी रही क्योंकि वह अपनी गंदी सीट पर वापस नहीं लौटना चाहती थीं।