महिला को इनकांटीनेंस की समस्या थी आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट को बताया कि, शिकायत करनेवाली महिला की सीट बिल्कुल ब्लॉक थी, जहां से निकलकर वॉशरूम जाना मुश्किल था। महिला को इनकांटीनेंस की समस्या थी।
वो एक कथक डांसर हैं वकील ने कहा कि, महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब की थी। वो एक कथक डांसर हैं और 80 फीसद महिलाओं को इस तरह की समस्या होती है। इस पर सेशन कोर्ट के जज ने कहा, यह फ्लाइट की एक साइड से दूसरी साइड जाना असंभव नहीं है। मैंने भी फ्लाइट में यात्रा की है। कोई भी किसी भी सीट से किसी सीट पर जा सकता है।
आरोपी शंकर मिश्रा ने पेश की सफाई एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपी शंकर मिश्रा ने कहा था, मैं नशे में कंट्रोल नहीं कर सका, लेकिन पैंट की जिप खोलना यौन इच्छा के लिए नहीं था।