scriptAir India Case: बुजुर्ग महिला ने खुद किया था पेशाब, मैंने नहीं किया, आरोपी शंकर मिश्रा के बयान से कोर्ट चौंकी | Air India Case elderly woman herself urinated I did not accused Shankar Mishra statement court shocked | Patrika News
राष्ट्रीय

Air India Case: बुजुर्ग महिला ने खुद किया था पेशाब, मैंने नहीं किया, आरोपी शंकर मिश्रा के बयान से कोर्ट चौंकी

Air India urination case एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान में बुजुर्ग महिला सहयात्री पर कथिततौर पर पेशाब मामले में आरोपी शंकर मिश्रा ने कोर्ट में कहा नहीं मैंने पेशाब नहीं किया है। पीड़ित महिला ने खुद ही पेशाब किया है। कोर्ट इस तर्क को सुनकर हैरान रह गई।

Jan 13, 2023 / 05:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

air_india_case.jpg

Air India Case: बुजुर्ग महिला ने खुद किया था पेशाब, मैंने नहीं किया, आरोपी शंकर मिश्रा के बयान से कोर्ट चौंकी

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान की बिजनेस श्रेणी में बुजुर्ग महिला सहयात्री पर कथिततौर पर पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा ने अचानक यू-टर्न ले लिया। कोर्ट में उसने कहाकि, उसने यह आपत्तिजनक कृत्य नहीं किया। बुजुर्ग महिला सहयात्री ने खुद ही पेशाब किया था। आरोपी शंकर मिश्रा के इस बयान ने कोर्ट को चौंका दिया। आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए दिल्ली पुलिस की पुनर्विचार पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। पर कोर्ट ने पुलिस के साथ मांगों को खारिज करते हुए आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस कस्टडी देने से इनकार कर दिया। इससे पूर्व 7 जनवरी को मजिस्ट्रियल कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेजने से इनकार कर दिया था।
महिला को इनकांटीनेंस की समस्या थी

आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट को बताया कि, शिकायत करनेवाली महिला की सीट बिल्कुल ब्लॉक थी, जहां से निकलकर वॉशरूम जाना मुश्किल था। महिला को इनकांटीनेंस की समस्या थी।
वो एक कथक डांसर हैं

वकील ने कहा कि, महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब की थी। वो एक कथक डांसर हैं और 80 फीसद महिलाओं को इस तरह की समस्या होती है। इस पर सेशन कोर्ट के जज ने कहा, यह फ्लाइट की एक साइड से दूसरी साइड जाना असंभव नहीं है। मैंने भी फ्लाइट में यात्रा की है। कोई भी किसी भी सीट से किसी सीट पर जा सकता है।
आरोपी शंकर मिश्रा ने पेश की सफाई

एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपी शंकर मिश्रा ने कहा था, मैं नशे में कंट्रोल नहीं कर सका, लेकिन पैंट की जिप खोलना यौन इच्छा के लिए नहीं था।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / Air India Case: बुजुर्ग महिला ने खुद किया था पेशाब, मैंने नहीं किया, आरोपी शंकर मिश्रा के बयान से कोर्ट चौंकी

ट्रेंडिंग वीडियो