scriptAIMPLB की लॉ कमीश्न को दो टूक- ‘‘शरीयत से किसी भी हाल में समझौता नहीं’, UCC भाजपा की चाल | AIMPLB's Law Commission bluntly Not in any agreement with Shariat | Patrika News
राष्ट्रीय

AIMPLB की लॉ कमीश्न को दो टूक- ‘‘शरीयत से किसी भी हाल में समझौता नहीं’, UCC भाजपा की चाल

UCC : लॉ कमीशन ने जब बोर्ड के सदस्यों से इस्लाम में शादी के लिए उम्र से जुड़े सवाल किया तो इस पर बोर्ड ने कहा कि इस्लाम में शादी की उम्र किसी साल के लिहाज से तय नहीं है।

Aug 24, 2023 / 06:01 pm

Prashant Tiwari

 AIMPLB's Law Commission bluntly Not in any agreement with Shariat

 

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान UCC को लेकर कहा था कि जब एक घर में दो नियम नहीं चल सकता तो एक देश में एक ही काम के लिए दो कानून कैसे हो सकता है। तभी से देश में UCC को लेकर बहस चल रही है। आज इसी मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के 11 सदस्यीय डेलिगेशन ने लॉ कमीशन के अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने UCC, हलाला, मुतअ को लेकर अपनी राय बोर्ड को सामने रखी।

मुस्लिम पर्सनल लॉ कुरान और सुन्नत का कानून है- AIMPLB

यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर आज AIMPLB का 11 सदस्यीय डेलिगेशन लॉ कमीशन के अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात करने गया था। उन्होंने अपने मुलाकात के दौरान कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ कुरान और सुन्नत का कानून है, और उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं हो सकता। मुसलमान शरीयत में किसी भी तरीके से समझौता नहीं करेगा।

 

Chandrayaan-3 की सफलता पर राजनीति, कांग्रेस बोली- वैज्ञानिकों को 17 महीने से सैलरी नहीं मिली

Hindi News / National News / AIMPLB की लॉ कमीश्न को दो टूक- ‘‘शरीयत से किसी भी हाल में समझौता नहीं’, UCC भाजपा की चाल

ट्रेंडिंग वीडियो