scriptबार-बार KYC कराने का झंझट खत्म, अब एक क्लिक में किसानों को मिलेगा सभी योजनाओं का फायदा | Agri Stack Scheme: After farmer registry process, KYC will have to be done once, benefits of all government schemes will be | Patrika News
राष्ट्रीय

बार-बार KYC कराने का झंझट खत्म, अब एक क्लिक में किसानों को मिलेगा सभी योजनाओं का फायदा

Agri Stack Scheme: किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री तैयार हो रही है। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एग्री स्टैक योजना शुरू की है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 01:22 pm

Shaitan Prajapat

Agri Stack Scheme: केंद्र सरकार किसानों को समृद्ध और मजबूत के लिए लगातार काम कर रही है। अन्नदाताओं के लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चला रखी है। इन सरकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए किसानों के पास कुछ जरूरी कागजात होना चाहिए। किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री तैयार हो रही है। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एग्री स्टैक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों के हित और कृषि उद्योग की समग्र उन्नति के लिए एक व्यापक डिजिटल ढांचा तैयार होगा। मौजूदा समय में किसानों को हर योजना के लिए बार बार केवाईसी करनी पड़ती है। एग्री स्टैक योजना के बाद किसानों को एक क्लिक में सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

किसानों के लिए डिजिटल प्रोफाइल होगी तैयार

एग्री स्टैक योजना के तहत भारतीय कृषि को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अन्नदाताओं को तकनीकी साधनों से जोड़कर उनकी उत्पादकता और आय में इजाफा करने की तैयारी है। किसान कल्याण मंत्रालय की इस योजना के अंतर्गत किसानों की डिजिटल प्रोफाइल तैयार होगी। इसमें उनके भूमि रिकॉर्ड, फसल की जानकारी के साथ आर्थिक गतिविधियों की कई महत्वपूर्ण जानकारियों को जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


बार बार नहीं करनी पड़ेगी केवाईसी

एग्री स्टैक योजना के तहत किसानों को फसली ऋण, पीएम किसान योजना और फसल बीमा सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इसके लिए देशभर में किसान रजिस्ट्री का कार्यक्रम बहुत तेजी से चला रहा है। इसमें किसानों के रिकॉर्ड जैसे खसरा, खतौनी को उनके आधार से लिंक किया जाएगा। ऐसा करने किसानों को काफी फायदा होगा। क्योंकि उनको सरकारी योजना के लिए बार बार केवाई नहीं करवाना पड़ेगा।

जानिए कहां करवा सकते है फॉर्मर रजिस्ट्री

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना जरूरी है। बताया जा रहा है कि किसानों को यह काम 31 दिसंबर 2024 से पहले करना होगा। इसके लिए पास के रजिस्ट्री करवा सकते है। फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए आप विभाग की वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in पर विजिट कर सकते है। इसके अलावा पंचायत भवन या गांव के अन्य जगहों पर जहां कैंप लगे है, वहां पर भी कर सकते है।

Hindi News / National News / बार-बार KYC कराने का झंझट खत्म, अब एक क्लिक में किसानों को मिलेगा सभी योजनाओं का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो