राष्ट्रीय

‘अग्निवीर भर्ती होगी बंद हमें केंद्र में आने दो’ अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

Agniveer recruitment will be stopped: अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले अग्न‍िवीर योजना को बंद कराएंगे।

Nov 11, 2023 / 04:23 pm

Prashant Tiwari

 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा दावा किया है। सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले अग्न‍िवीर योजना को बंद कराएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी 2024 के घोषणा पत्र में इसे शामिल भी करेगी।

सपा कार्यालय में मनाया खजांची का जन्मदिन

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिछले सात साल से नोटबंदी की लाइन में पैदा हुए खजांची जन्‍मदिन मनाते है। आज भी उन्होंने पहले खजांची का जन्मदिन मनाया। फिर पत्रकार वार्ता किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि हम सत्‍ता में आए तो ये योजना खत्‍म करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी 2024 के घोषणा पत्र में इसे शामिल भी करेगी।

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1723264524780798241?ref_src=twsrc%5Etfw

 

शादी में ड्रोन उड़ते देखता हूं तो लगता चिप वाले नोट देख रहा हूं

इस दौरान अखिलेश यादव ने नोटबंदी योजना को लेकर भी बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्‍होंने आरोप लगाया कि 15 लाख करोड़ के कॉरपोरेट फ्राड की भरपाई के लिये नोट बन्दी लाई गई। अखिलेश ने नोटबन्दी के दौरान बैंक लाइन के दौरान पैदा हुए 6 साल के खजांची का जन्मदिन उसे लड्डू खिला कर मनाया। अखिलेश ने नोटबंदी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने पहले दो हजार रुपए के नोट छापे फिर बंद कर दिए। अब शादी में ड्रोन उड़ते देखता हूं तो लगता है कि वो हजार के चिप वाले नोट देख रहा हूं।

ये भी पढ़ें: टीपू पर फिर खींची तलवार, कर्नाटक के इस शहर में लगानी पड़ी धारा 144

Hindi News / National News / ‘अग्निवीर भर्ती होगी बंद हमें केंद्र में आने दो’ अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.