scriptअग्निपथ विरोध प्रदर्शन के कारण बंगाल में 13 ट्रेनें रद्द | Agnipath protests:Eastern Railway cancels 13 trains originating Bengal | Patrika News
नई दिल्ली

अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के कारण बंगाल में 13 ट्रेनें रद्द

हावड़ा और पश्चिम बंगाल समेत अन्य स्टेशनों से शनिवार को जाने वाली दो शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ 13 ट्रेनों को विरोध प्रदर्शन के चलते रद्द करना पड़ा।

नई दिल्लीJun 18, 2022 / 02:01 pm

Archana Keshri

अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के कारण बंगाल में 13 ट्रेनें रद्द

अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के कारण बंगाल में 13 ट्रेनें रद्द

अग्निपथ योजना को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। एक दर्जन से ज्यादा राज्य हिंसक प्रदर्शन की चपेट में हैं। ट्रेनों को फूंका जा रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल में भले ही बड़े पैमाने पर हिंसा नहीं हुई लेकिन फिर भी सुरक्षा कारणों के चलते ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।
हावड़ा और पश्चिम बंगाल के अन्य स्टेशनों से शनिवार को रवाना होने वाली दो शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों सहित 13 ट्रेनों को अग्निपथ विरोध के कारण रद्द कर दिया गया है।
केंद्र की नई ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में चल रहे हिंसक आंदोलन के कारण पश्चिम बंगाल में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। पूर्व रेलवे के मुख्य प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, “पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में चल रहे छात्र आंदोलन के कारण पूर्वी रेलवे को 13 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इनमें से ज्यादातर हावड़ा स्टेशन से निकल रहे थे।” बता दें, हावड़ा स्टेशन भारत का सबसे पुराना और सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची में हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना शताब्दी एक्सप्रेस और मालदा टोवन -नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।
शुक्रवार को ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के खिलाफ विरोध की लहर पश्चिम बंगाल पहुंच गई, जहां सशस्त्र बलों के उम्मीदवारों ने रैलियां कीं और कुछ इलाकों में ट्रेनों को अवरुद्ध भी किया। पुलिस के अनुसार यहां आग लगाने जैसी कोई हिंसक घटना की खबर नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा और कोलकाता को जोड़ने वाले हावड़ा ब्रिज को अवरुद्ध करने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें

झारखंड में भी अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध, कई जिलों में रेलवे ट्रैक और सड़कों पर उतरे युवा, बोले- ‘भविष्य से हो रहा है खिलवाड़’


यह भी पढ़ें

अग्निपथ योजना के विरोध में जहानाबाद में ट्रक और बस में लगाई आग, बिहार बंद को लेकर रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें

Hindi News / New Delhi / अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के कारण बंगाल में 13 ट्रेनें रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो