राष्ट्रीय

अफजाल अंसारी ने ली सांसद पद की शपथ, सरकार ने शपथ लेने के लिए नहीं भेजा था न्यौता

Afzal Ansari took oath as MP: लोकसभा चुनाव में हाल ही में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अफजाल अंसारी शपथ नहीं ले पाए थे।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 05:01 pm

Prashant Tiwari

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने सोमवार को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। अफजाल अंसारी को स्पीकर ओम बिरला ने अपने संसदीय कार्यालय में संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। बता दें कि अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
सुप्रीम कोर्ट के दखल से बहाल हुई सदस्यता

लोकसभा चुनाव में हाल ही में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अफजाल अंसारी शपथ नहीं ले पाए थे। दरअसल, गैंगस्टर केस में अफजाल अंसारी को कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई थी। अदालत के इस आदेश के बाद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। कोर्ट के फैसले के खिलाफ वह सुप्रीम पहुंचे, जहां उन्हें राहत मिली। इसके बाद पिछले साल 14 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सदस्यता बहाल कराई।
सरकार ने शपथ लेने के लिए नहीं भेजा था न्यौता

सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी की सदस्‍यता तो बहाल करा दी, लेकिन कुछ पाबंदियां भी लगा दीं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, अफजाल अंसारी सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते। कोर्ट के आदेश को आधार बनाकर उन्हें शपथ लेने के लिए नहीं बुलाया गया, लेकिन अब उन्हें अलग से शपथ दिलाई गई।
BJP प्रत्याशी को सवा लाख वोट के अंतर से हराया

बता दें कि अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के पारसनाथ राय को करारी शिकस्त दी है। अफजाल अंसारी ने भाजपा के पारस नाथ राय को करीब 1.25 लाख वोटों से हराया था। इससे पहले 2019 के चुनाव में अंसारी ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जम्मू-कश्मीर के वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भी करीब 1.50 लाख वोटों के अंतर से चुनाव हराया था।
ये भी पढ़ें: पति से हुआ विवाद तो पत्नी पहुंची SP ऑफिस, पुलिस वाले ने चाकु से गोदकर कर दी हत्या

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / अफजाल अंसारी ने ली सांसद पद की शपथ, सरकार ने शपथ लेने के लिए नहीं भेजा था न्यौता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.