पीएम मोदी पर लगे दाग अब साफ हुए
‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद बीजेपी सांसद मयंक नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले जो दाग लगाने का प्रयास किया गया था, वह कोर्ट में खारिज हो गया था। अब इस फिल्म के माध्यम से पूरा सच सबके सामने आ चुका है। बीजेपी सांसद ने कहा कि सत्य कभी नहीं हारता है और पीएम मोदी पर जो आरोप लगाए गए थे, अब सभी को पता चल गया है कि वे सभी झूठे थे। यह भी पढ़ें
समय पर कैब नहीं आई तो चालक नहीं उबर कंपनी जिम्मेदार, कोर्ट ने लगाया 54 हजार का जुर्माना
सत्य की जीत
नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के सीएम थे, तब उन पर दाग लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कोर्ट के फैसले और जनता के वोट से झूठे करार दिया था। अब इस फिल्म ने एक बार फिर पीएम मोदी को क्लीन चिट देकर सच्चाई सबके सामने पेश की है। यह उन लोगों के लिए करार जवाब है, जिन्होंने प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश की थी। यह भी पढ़ें