scriptरामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद PM Modi का मेगा प्लान, करेंगे 140 रैलियां, BJP की बड़ी तैयारी | after ram mandir pran pratishtha bjp mega plan pm narendra modi will hold 140 rally gaon chalo abhiyan | Patrika News
राष्ट्रीय

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद PM Modi का मेगा प्लान, करेंगे 140 रैलियां, BJP की बड़ी तैयारी

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने वाली है। भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए मेगा प्लान तैयार कर लिया है। खबर आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में 140 से जन सभा को संबोधित करेंगे।

Jan 19, 2024 / 03:44 pm

Paritosh Shahi

pm_modi_bjp_hq.jpg

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 में जुट जाएगी। बीजेपी 4 से 11 फरवरी के बीच ‘गांव चलो अभियान’ लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कैंपेन के जरिए बीजेपी के कार्यकर्ता गांव में रहने वाले लोगों से मिलेंगे। इस दौरान पार्टी का कम से कम एक कार्यकर्ता देश के 7 लाख गावों में से मौजूद रहेगा। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता गांव के लोगों बताएंगे कि नरेंद्र मोदी सरकार ने विकास के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। जन-कल्याण के बीजेपी क्या-क्या कर रही है। गांव के साथ-साथ बीजेपी वर्कर्स देश भर के सभी शहरी बूथों पहुंचेगे और लोगों को विकास कार्यों की जानकारी देंगे। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी वर्कर्स इस दौरान राम मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा करेंगे।

 

पीएम मोदी करेंगे 140 रैली

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में लेंगे और ताबड़तोड़ रैलियों, सार्वजनिक बैठकों- रोड शो का कार्यक्रम करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी 140 से अधिक संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त पदाधिकारियों से पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों के साथ बातचीत करेंगे और उनका वास्तविक समय पर आकलन करेंगे।

‘नमो नवमतदाता अभियान’ भी हुआ शुरू

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर्स को लुभाने के लिए भाजपा एक और देशव्यापी अभियान चला रही है। भाजपा युवा मोर्चा ‘नमो नवमतदाता अभियान’ के अंतर्गत पहले से ही देश के स्कूल-कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, खेल के मैदानों और कोचिंग सेंटरों से लेकर घर-घर तक अभियान चला कर 18-23 वर्ष के युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का अभियान चला रहा है। अब खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी 25 जनवरी को देश के सभी विधान सभा क्षेत्रों सहित 5 हजार स्थानों पर एकत्र हुए फर्स्ट टाइम वोटर्स के राष्ट्रीय सम्मेलन ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे।

पार्टी ने इस सम्मेलन के लिए युवा मोर्चा को देश के इन 5 हजारों स्थानों में से प्रत्येक स्थान पर कम से कम एक हजार युवाओं को एकत्र करने का लक्ष्य दिया है ताकि इन सभी 5 हजार स्थानों पर कुल मिलाकर 50 लाख नए मतदाता एकत्र होकर सीधे प्रधानमंत्री मोदी से लाइव जुड़ सकें।

युवा मोर्चा ने देश के एक करोड़ से ज्यादा नए वोटर्स को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा हुआ है। पीएम मोदी के 25 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘मेरा पहला वोट मोदी को’ हैशटैग के साथ फर्स्ट टाइम वोटर्स को लुभाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।

 

Hindi News / National News / रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद PM Modi का मेगा प्लान, करेंगे 140 रैलियां, BJP की बड़ी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.