Congress ने नायब सिंह सैनी पर लगाया यह आरोप
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को सभी शिकायतों की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद कहा था कि हमने सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं और हम सरकार बनाएंगे। इसलिए चुनाव में इस्तेमाल होने वाली EVM मशीनों की 99% बैट्री संदेह का कारण बन गईं हैं। हमने बहुत सारी विधानसभाओं में रिटर्निंग ऑफिसर से VVPAT की पर्चियों के मिलान की बात कही थी, जो नहीं की गईं। चुनाव आयोग को जनता के सामने इस बारे में बात रखनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। मतदान के बाद एग्जिट पोल में कांग्रेस को करीब 60 सीटें मिलने का अनुमान था और 10 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही जा रही थी। । लेकिन मतगणना के दिन एग्जिट पोल फेल हो गए और बीजेपी की प्रदेश में सरकार बन गई। बीजेपी ने 48 सीटें अपने नाम की वहीं कांग्रेस को 37 सीटें मिली। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लगातार कांग्रेस ईवीएम पर भी सवाल उठा रही है, कांग्रेस ईवीएम की बैटरी को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है।