बंगाल में दीदी का जलवा बरकरार बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘दीदी’ का जलवा दिखा है। ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उपचुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए BJP का सूपड़ा साफ कर दिया। सूबे की चारों रायगंज, बागदा, राणाघाट और मानिकतला सीट पर टीएमसी उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की है।
हिमाचल में चला कांग्रेस का जादू हिमाचल की तीनों सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस दो और बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। प्रदेश की देहरा सीट पर सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की है। वहीं, नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस नेअपना परचम लहराया है। हालांकि हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने अपनी लाज बचा ली है।
अयोध्या के बाद अब बद्रीनाथ सीट भी BJP ने गंवाई उत्तराखंड में मंगलौर और बदरीनाथ सीटों पर उप चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। दोनों ही सीटों पर भाजपा को मात देकर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। दोनों ही सीटों पर भाजपा शुरुआत से पिछड़ते आई और कभी भी कांग्रेस को टक्कर देती नजर नहीं आई। दसवें राउंड की मतगणना के बाद मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी मो. निजामुद्दीन विजेता घोषित हुए। वहीं बद्रीनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी पहले से आखिरी राउंड तक की वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला से पिछड़ते चले गए।
विक्रवांडी सीट पर DMK की जीत पक्की दक्षिण भारत की एक मात्र विक्रवांडी सीट पर द्रमुक उम्मीदवार शिवा अपने प्रतिद्वंद्वी पीएमके उम्मीदवार अंबुमणि से 70 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे है। 3 बजे तक मतों की गणना के दौरान शिवा को 124053 वोट मिले हैं, जबकि अंबुमणि को महज 56296 वोट ही मिला हैं। बता दें कि इस उपचुनाव में द्रमुक और पीएमके के बीच सीधी टक्कर है।
कांग्रेस के गढ़ रहे अमरवाड़ा पर BJP का कब्जा मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने इस सीट पर कमलेश प्रताप सिंह को उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने धीरन शाह को अपना प्रत्याशी बनाया था। यहां से कांग्रेस की हार को बड़ी झटके के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि यह सीट कभी कमलनाथ के गढ़ रहे छिंदवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है। इस बार के आम चुनावों में छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने हरा दिया था। शुरुआती रुझानों में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने बढ़त बनाई हुई थी। ऐसा लग रहा था कि आखिरी राउंड तक वो ये बढ़त बनाने में कामयाब रहेंगे और जीत दर्ज करेंगे। लेकिन 19 वें राउंड के बाद धीरन शाह पिछड़ गए। वहीं, अंतिम राउंड के बाद बीजेपी के कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए।
बिहार में लालू-नीतीश दोनों को लगा झटका उपचुनाव में सबसे चौंकाने वाला परिणाम बिहार की रुपौली सीट का रहा जहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने सत्ताधारी जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से अधिक वोटों से हराया। बता दें कि इस सीट से जेडीयू ने जहां कलाधर मंडल को मैदान में उतारा था तो वहीं आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा था। बीमा भारती ही यहां से पहले जेडीयू की विधायक थी। लेकिन बाद में वह आरजेडी में शामिल हो गईं, जिसके बाद सीट खाली हो गईं। बीमा भारती ने पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
पंजाब में झाड़ू ने किया विपक्ष का सफाया पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। AAP ने यहां से मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा था। उन्होंने भाजपा के शीतल अंगुराल को 37000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया। भगत को 55246 वोट मिले, जबकि अंगुराल को 17921 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही और उसकी उम्मीदवार सुरिंदर कौर को सिर्फ 16757 वोट मिले।