राष्ट्रीय

‘Congress से जवाब मिलने के बाद पीएम मोदी ने गारंटी वाला ट्वीट डिलीट किया’, खेड़ा बोले- PM ने जनता के सामने झूठ परोसा

Pawan Khera: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी..प्रचार मंत्री जी फिर से चुनाव मोड में आ गए हैं..जब हमारे नेताओं ने करारा जवाब दिया, उनके झूठ को बेनकाब किया, तो उनको अपना ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा।

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 10:25 am

Ashib Khan

Congress: कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस (Congress) ने अपने एक्स हैंडल से पवन खेड़ा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पवन खेड़ा ने पीएम मोदी (Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी..प्रचार मंत्री जी फिर से चुनाव मोड में आ गए हैं..जब हमारे नेताओं ने करारा जवाब दिया, उनके झूठ को बेनकाब किया, तो उनको अपना ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा। हमारी कर्नाटक सरकार ने 52 हजार करोड़ रूपया खर्च करके पांच की पांच गारंटी को लागू किया। हिमाचल सरकार ने 10 में से 5 गारंटी लागू कर दी है, जिसमें OPS भी शामिल है। तेलंगाना सरकार भी अपना रिपोर्ट कार्ड आपको भेज रही है। लेकिन क्या हुआ आपकी गारंटियों का…???

आप अपने वादे भूल गए-पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमारी सरकारें अपनी गारंटी पूरा कर रही हैं। हमें हमारे वादे याद हैं लेकिन आप अपने वादे भूल गए। इसलिए आप मशरूम खाना छोड़िए और बादाम खाना शुरू करिए। याद आ जाएंगे अपने वादे। उन्होंने कहा कि आपके ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है कि आप अपने ट्रोल्स के फॉलोवर है। आपके ट्रोल्स आपसे बेहतर ट्वीट कर लेंगे। आपको तो डिलीट करना पड़ गया। प्रधानमंत्री जी चौहारों की आप बात करते थे कि जिस चौराहों पर जो चाहे सजा दे देना। चले मत जाना किसी चौहारे पर वहां जाएंगे तो आपको गाना सुनाया देगा क्या हुआ तेरा वादा। इस देश को आपकी जुबान पर कोई भरोसा नहीं रह गया है।

‘कांग्रेस पार्टी को अपने वादे याद हैं’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस को अपने वादे याद हैं और उसे पूरा करने की पूरी कोशिश भी हो रही है। उन्होंने पीएम मोदी को वादे याद दिलाते हुए कहा कि 100 स्मार्ट सिटी कहां है? गंगा मैया और महिला सुरक्षा को लेकर किए गए वादों का क्या हुआ? रुपए और पेट्रोल-डीजल की कीमतों का क्या हुआ? 

खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भी शुक्रवार को पीएम मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार ये 5 विशेषण हैं जो आपकी सरकार को सबसे अच्छे से परिभाषित करते हैं! 100 दिन की योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था! 16 मई, 2024 को आपने यह भी दावा किया था कि आपने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से ज़्यादा लोगों से इनपुट लिए हैं। PMO में दायर RTI ने विवरण देने से मना कर दिया, जिससे आपके झूठ का पर्दाफ़ाश हो गया! बीजेपी में ‘बी’ का मतलब विश्वासघात है, जबकि ‘जे’ का मतलब जुमला है! 

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के बाद ट्वीट किए थे। पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी पर तथ्यों के साथ हमला बोला। इसके बाद बाकी नेताओं ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। इसी बीच खबर है कि पीएम मोदी को अपना एक ट्वीट डिलीट करना पड़ा। इसी डिलीट ट्वीट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर वीडियो शेयर कर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें

‘कांग्रेस पार्टी बुरी तरह बेनकाब’, चुनावी गारंटी पर खरगे की टिप्पणी के बाद PM Modi का वार

Hindi News / National News / ‘Congress से जवाब मिलने के बाद पीएम मोदी ने गारंटी वाला ट्वीट डिलीट किया’, खेड़ा बोले- PM ने जनता के सामने झूठ परोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.