राष्ट्रीय

फडणवीस के बाद बोले एकनाथ शिंदे, ‘मैं सीएम की रेस में नहीं’, बताया कहां से होगा अगला मुख्यमंत्री

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने पर सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं। लेकिन सीएम महायुति का ही होगा।

मुंबईNov 17, 2024 / 06:42 pm

Ashib Khan

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections) के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र में महायुति (Mahayuti) की सरकार बनने पर सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं। लेकिन सीएम महायुति का ही होगा। बता दें कि एक दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी यही बात कही थी। 

‘कांग्रेस की नीति फूट डालो राज करो की है’

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि कांग्रेस की नीति फूट डालो राज करो की है। बाला साहेब ठाकरे को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिंदू सम्राट कब कहेंगे? सीएम शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि मैं अपनी पार्टी को कभी भी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा, लेकिन उद्धव ठाकरे खुद के स्वार्थ और सीएम बनने के लिए कांग्रेस के साथ चले गए। वहीं मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का भी समर्थन किया। 

अमित शाह भी बोले- गठबंधन के साझेदार सीएम पर लेंगे फैसला

बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह (Amit Shah) ने भी महाराष्ट्र में CM कौन होगा इस पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेगा और विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन के साझेदार सीएम पद पर फैसला करेंगे। अमित शाह ने यह भी कहा कि अभी एकनाथ शिंदे सीएम हैं। चुनाव के बाद गठबंधन के तीनों साझेदार सीएम पद पर फैसला लेंगे। 

20 नवंबर को होगा मतदान 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में जोरदार टक्कर है। जहां एक तरफ महायुति अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है। महायुति में एकनाश शिंदे वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी है वहीं महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस पार्टी है। 
यह भी पढ़ें

Maharashtra Elections: RSS के गढ़ नागपुर में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे, PM Modi और बीजेपी के लिए कही ये बात

Hindi News / National News / फडणवीस के बाद बोले एकनाथ शिंदे, ‘मैं सीएम की रेस में नहीं’, बताया कहां से होगा अगला मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.