‘कांग्रेस की नीति फूट डालो राज करो की है’
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि कांग्रेस की नीति फूट डालो राज करो की है। बाला साहेब ठाकरे को
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिंदू सम्राट कब कहेंगे? सीएम शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि मैं अपनी पार्टी को कभी भी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा, लेकिन उद्धव ठाकरे खुद के स्वार्थ और सीएम बनने के लिए कांग्रेस के साथ चले गए। वहीं मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का भी समर्थन किया।
अमित शाह भी बोले- गठबंधन के साझेदार सीएम पर लेंगे फैसला
बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह (Amit Shah) ने भी महाराष्ट्र में CM कौन होगा इस पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेगा और विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन के साझेदार सीएम पद पर फैसला करेंगे। अमित शाह ने यह भी कहा कि अभी एकनाथ शिंदे सीएम हैं। चुनाव के बाद गठबंधन के तीनों साझेदार सीएम पद पर फैसला लेंगे।
20 नवंबर को होगा मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में जोरदार टक्कर है। जहां एक तरफ महायुति अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है। महायुति में एकनाश शिंदे वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी है वहीं महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस पार्टी है।