मिली मंजूरी, खुलेंगे 3 नए केंद्र
अधिसूचना में बताया गया कि संस्कृत और भारतीय अध्ययन स्कूल के अंतर्गत इन 3 नए केंद्रों को स्थापित किया जाएगा। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की कार्यकारी परिषद ने 29 मई की एक बैठक में नए केंद्र स्थापित करने के फैसले को मंजूरी दी थी। JNU ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education policy 2020) और भारतीय ज्ञान प्रणाली के कार्यान्वयन के बारे में अधिक जानने और सिफारिश करने के लिए एक समिति का गठन किया। कार्यकारी परिषद ने 29 मई को की गई बैठक में NEP-2020 और भारतीय ज्ञान प्रणाली तथा यूनिवर्सिटी में इसके आगे के कार्यान्वयन पर जानने और सिफारिश करने तथा संस्कृत और भारतीय अध्ययन स्कूल के भीतर निम्नलिखित केंद्रों की स्थापना के लिए गठित समिति की सिफारिश को मंजूरी दी है।