राष्ट्रीय

हरियाणा में हार के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस अलर्ट, नेताओं को दी ये नसीहत

Maharashtra Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार से जली कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तैयारियों की छाछ फूंक-फूंक कर पीएगी। पढ़िए शादाब अहमद की खास रिपोर्ट…

मुंबईOct 12, 2024 / 02:46 pm

Shaitan Prajapat

Maharashtra Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार से जली कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तैयारियों की छाछ फूंक-फूंक कर पीएगी। कांग्रेस अंदरखाने मान रही है कि रणनीतिक गलतियों की वजह से हरियाणा की आती हुई सत्ता गंवाई गई। ऐसे में अब पार्टी महाराष्ट्र में अपने समर्थक कोर वर्गों के साथ कम संख्या वाले छोटे वर्गों-जातियाें तथा छोटे दलों के संभावित असर के प्रति सजग रहने की रणनीति बना रही है। नेताओं को नसीहत दी गई है कि बयान-भाषण में सावधानी बरतें।

छोटे वर्गों-दलों पर फोकस

हरियाणा में लोकसभा चुनाव में सफलता के बाद से बने माहौल से वोट तो बढ़ गया, लेकिन सीटें नहीं बढ़ीं। हरियाणा में एक बड़े वर्ग यानी जाटों को साधने के फेर में जाने-अनजाने अन्य वर्गों की अनदेखी हुई और छोटे दलों ने कांग्रेस की संभावनाएं कम कीं। महाराष्ट्र 288 विधानसभा सीटों वाला बड़ा राज्य है और जातिगत समीकरण भी क्षेत्रवार अलग-अलग हैं। इसे देखते हुए पार्टी ने महाराष्ट्र में सपा, बसपा समेत स्थानीय छोटे दलों की स्थिति का आंकलन भी शुरू किया है।
यह भी पढ़ें

Free Ration: अब 2028 तक मिलेगा फ्री राशन, क्या है PMGKAY स्कीम, कैसे और किसे मिलता है इसका लाभ, जानिए इसके बारे में सब कुछ


पर्दे के पीछे मान रहे रणनीतिक चूक

हरियाणा के नतीजों पर भले ही खुले तौर पर कांग्रेस ईवीएम को दोष दे रही हो, लेकिन माइक्रो लेवल पर हुई चूक को भी समझ रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पत्रिका’ से बातचीत में स्वीकारा कि कांग्रेस की रणनीति में चूक रही है। नेताओं की गुटबाजी अपनी जगह थी लेकिन कम संख्या वाले वर्गों के साथ बागियों व निर्दलीयों पर ध्यान ही नहीं दिया गया। ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सपा और आप को हल्के में लिया गया। दीपेन्द्र हुड्डा का सपा के जनाधार वाला बयान भी यादव बहुल इलाकों में नुकसान कर गया। इसलिए आलाकमान ने महाराष्ट्र के मामले में सभी राष्ट्रीय व स्थानीय नेताओं को सोच-समझकर किसी मुद्दे पर बयान या अपनी राय रखने की सलाह दी है।

Hindi News / National News / हरियाणा में हार के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस अलर्ट, नेताओं को दी ये नसीहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.