कपड़ों को लेकर जारी हुए निर्देश
मंदिर का संचालन करने वाले अमर उदय ट्रस्ट प्रबंधन के प्रवक्ता शैलेंद्र मेलकानी इसे बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। देशभर के कोने-कोने से भक्त माता नैना देवी मंदिर में आते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटक रील्स बनाते थे, लेकिन पर मंदिर प्रबंधन ने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही मंदिर आने वाले भक्तों भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने के निर्देश जारी किए हैं।रील बनाई तो मोबाइल होगा जब्त
शैलेंद्र मेलकानी ने बताया कि पिछले दिनों एक महिला ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। इससे हजारों लाखों भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद अब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील्स बनाने पर रोक लगा दी है। अगर मंदिर परिसर में किसी भी भक्त या पर्यटक को रील बनाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें
जयशंकर के नाम का नया रिकॉर्ड तो वहीं मोदी के इन मंत्रियों ने संभाली कमान
यह भी पढ़ें
Modi Cabinet: मंत्रालयों के बंटवारे में ‘मोदी मिशन’ की छाप, 12 कैबिनेट मंत्रियों को पुराने मंत्रालय, सहयोगी दलों से ऐसे बिठाया संतुलन
यह भी पढ़ें