राष्ट्रीय

जेल से रिहा होने के बाद बजरंग बली के दर्शन करने पहुंचे Arvind Kejriwal, AAP के दिग्गज नेता भी रहें मौजूद

Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जेल से रिहा होने के बाद आज दिल्ली (Delhi) के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) भी मौजूद रहें।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 02:53 pm

Ashib Khan

arvind kejriwal

Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जेल से रिहा होने के बाद आज दिल्ली (Delhi) के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) भी मौजूद रहें। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कुछ जरूरी शर्तों के साथ जमानत दी। इस दौरान सीएम केजरीवाल मुख्यमंत्री दफ्तर नहीं जाएंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) से पहले अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना पार्टी को राहत मिली है। 

सुनीता केजरीवाल भी रहीं मौजूद

जेल से बाहर आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। अरविंद केजरीवाल ने मंदिर में पूजा अर्चना की और पुजारी ने उन्हें एक गदा और प्रसाद भी दिया। 

हरियाणा चुनाव पर पड़ेगा फर्क

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान से पहले सीएम केजरीवाल की रिहाई पार्टी के लिए राहत भरी खबर है। फिलहाल हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ था। बता दें कि हरियाणा अरविंद केजरीवाल का गृह राज्य है और संगठन यहां पर दिल्ली व पंजाब से कमजोर नजर आता है। अब अरविंद केजरीवाल हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कैंपेनिंग करते नजर आ सकते हैं। इससे कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों का हौसला बढ़ेगा। 
यह भी पढ़ें

Haryana Election: देश की सबसे अमीर महिला का BJP ने काटा टिकट, पार्टी से बगावत कर इस सीट से निर्दलीय भरा पर्चा

Hindi News / National News / जेल से रिहा होने के बाद बजरंग बली के दर्शन करने पहुंचे Arvind Kejriwal, AAP के दिग्गज नेता भी रहें मौजूद

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.