भारतीय समय के अनुसार 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा 9 अप्रैल को 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। भारत में सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा। ऐसे में सूतककाल भी मान्य नहीं होगा।
आप अगर सूर्यग्रहण देखना चाहते हैं तो अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी सूर्यग्रहण का वेबकास्ट करेगी। इसे आप उनकी वेबसाइट, यूटयूब से आप लाइव देख सकते हैं।
यह सूर्यग्रहण उत्तर अमरीका से होते हुए मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमरीका और कनाडा में प्रवेश करेगा। यह कनाडा, मैक्सिको, यूएसए, नीदरलैंड, आयरलैंड, रूस, स्पेन और यूके सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।