लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कुबूल की है। आफताब ने स्वीकार किया कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े जंगल में फेंके थे। आफताब ने कहा कि उसने पहले ही पुलिस को सब कुछ बता दिया है।
आफताब का कल यानी 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट होने वाला है। आफताब पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति मांगी थी, कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। पुलिस ने इससे पहले बताया था कि एफएसएल के विशेषज्ञों का एक दल रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को जांच करेगा।
श्रद्धा मर्डर केसः आफताब पर हमले की कोशिश को नाकाम करने वाले दिल्ली पुलिस के जवान सम्मानित
बताया जा रहा है कि श्रद्धा आफताब के रवैए और मारपीट से तंग आ गई थी। उसने आफताब से अलग होने का फैसला कर लिया था। लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई। इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत हुई थी और एक दिन आपा खोकर आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए 35 टुकड़े कर दिए। आफताब ने इनको यहां-वहां फेंक दिया।