पाकिस्तान साल 2017 से ही अफानिस्तान बॉर्डर पर तनावपूर्ण इलाके में बाड़ लगाने का काम कर रहा है. इस तनावपूर्ण इलाके को लेकर रक्षा मंत्रालय ने बातचीत की है. तालिबान के बॉर्डर और कबायली मामलों के मंत्रालय ने भी कथित तौर पर इस बातचीत में हिस्सा लिया. पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान ने रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने बुधवार को इलाके का दौरा किया और स्थिति को सामान्य किया. दोनों देशों के बीच यह मामला शांति से सुलझा लिया गया है.
पाकिस्तान अफगानिस्तान संबंधों में बाड़ लगाना विवाद का मसला रहा है. इस मसले पर अफगानिस्तान पक्ष औपनिवेशिक काल के दौरान किए गए सीमा निर्धारण पर मानते हैं. वहीं पाकिस्तान डूरंड रेखा जो दोनों देशों की सीमाओं को बांटता है उसे वैश इंटरनेशनल सीमा है. इसी को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तार के बीच विवाद है. वहीं बाड़ के काम को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों की माने तो 90 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है.