Aero India 2025 की बेंगलूरु में फरवरी माह में होगी प्रदर्शनी
द्विवार्षिक एयरो इंडिया 2025 (Aero India 2025) शहर के यलहंका वायुसैनिक अड्डे पर 10 से 14 फरवरी तक होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एयरो इंडिया के पिछले 14 आयोजनों में मिली शानदार सफलता ने इस शो के प्रति देश और दुनिया की रुचि बढ़ा दी है। एयरो इंडिया रक्षा उपकरणों का एक बड़ा बाजार होने के साथ ही हवाई जहाजों का करतब के लिए मशहूर है।रक्षा से जुड़ी ये ग्लोबल कंपनियां Aero India शो में लेंगी भाग
भारतीय वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख एयर मार्शल अनिल खोसला ने कहा कि यह आयोजन वैश्विक रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत को उजागर करेगा। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कंपनियों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।अमरीकी कंपनी बोइंग, फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन, अमरीकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन और एयरबस जैसी प्रमुख वैश्विक रक्षा निर्माता यहां मौजूद रहेंगे।F-16 और F-18 में आसमान में दिखाएंगे जलवा
अमरीकी कंपनियों के युद्धक एफ-16 ( F 16) और एफ-18 (F 18) एक बार फिर यलहंका के आसमान पर गरजेंगे। भारत और रूस रक्षा संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने और भविष्य में उन्नत एयरोस्पेस सिस्टम से जुड़े सहयोग या प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में रुचि जगाने का लक्ष्य रखेंगे।यह भी पढ़ें – ISRO पहली बार शुक्र का स्थलाकृति नक्शा बनाएगा, जानें क्यों पड़ी इसकी जरूरत और क्या मिलेंगे फायदे