scriptसरकार की OTT प्लेटफॉर्म्स को कड़ी चेतावनी, अब इसका महिमामंडन किया तो होगी कार्रवाई | Action will be taken against the spread of drugs on OTT platforms, government issued warning | Patrika News
राष्ट्रीय

सरकार की OTT प्लेटफॉर्म्स को कड़ी चेतावनी, अब इसका महिमामंडन किया तो होगी कार्रवाई

OTT Platforms: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 08:06 am

Shaitan Prajapat

OTT Platform: सरकार ने ड्रग्स के प्रचार और महिमामंडन को लेकर ओटीटी प्लेटफॉम्र्स को चेतावनी दी है। सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि नशीली दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने या ग्लैमराइज करने वाले कंटेंट दिखाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की सीमा नहीं है। कई कंटेंट को लेकर इनके लिए सेंसर की व्यवस्था की मांग उठती रही है। सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को आगाह किया कि वे सीरीज या अन्य कंटेंट स्ट्रीम करते समय ड्रग्स का प्रचार-प्रसार न करें। डिस्क्लेमर या उपयोगकर्ता चेतावनी के बगैर अगर फिल्म या सीरीज के मुख्य कलाकार नशीली दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले सीन करते हैं या गैर-जरूरी महिमामंडन करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ जांच होगी। किसी भी हाल में ड्रग्स को ओटीटी पर ग्लैमराइज नहीं किया जा सकता।

सरकार ने प्लेटफॉर्म्स को जारी की चेतावनी

एडवाइजरी में कहा गया कि नशीली दवाओं के महिमामंडन के गंभीर नतीजे होंगे। खासकर युवा और संवेदनशील दर्शक इससे प्रभावित हो सकते हैं। स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले साल मई में अधिसूचना जारी कर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर तंबाकू विरोधी चेतावनी अनिवार्य कर दी थी। अधिसूचना में कहा गया था कि नियमों का पालन करने में विफल रहने वाले प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

गांव के लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’!


कंटेंट के रिव्यू में खास सावधानी की जरूरत

सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के हित में खुद इन दिशा-निर्देशों का पालन करें। कंटेंट के रिव्यू में खासतौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसा कोई भी कंटेंट, जिसमें नशीली दवाओं को दिखाना जरूरी हो, उसमें दर्शकों के लिए चेतावनी जरूर जारी की जाए।

Hindi News / National News / सरकार की OTT प्लेटफॉर्म्स को कड़ी चेतावनी, अब इसका महिमामंडन किया तो होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो