पूछताछ के नाम पर समय की बर्बादी
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा कि पूछताछ उनके और सीबीआई अधिकारियों दोनों के लिए समय की बर्बादी थी, लेकिन उन्होंने जो कुछ पूछा गया था उसमें सहयोग किया।
दिल्ली के आकाओं का पालतू कुत्ता नहीं बनूंगा
सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के आकाओं का पालतू कुत्ता नहीं बनूंगा, इसलिए निशाना बनाया गया। पूछताछ करना उनके (सीबीआई अधिकारियों) और मेरे लिए समय की बर्बादी थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झुकना नहीं चाह रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, जबकि विभिन्न मामलों में शामिल भाजपा नेताओं को खुला छोड़ दिया गया है।
आपको बता दें कि बनर्जी का नाम कुंतल घोष द्वारा दायर एक शिकायत में सामने आया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां उन पर स्कूल घोटाले के मामले में अभिषेक बनर्जी का नाम लेने का दबाव बना रही थीं।
अब ‘नोटबंदी’ नहीं,’वोटबंदी’ का समय है
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को चलन बंद करने पर कहा कि अब ‘वोटबंदी’ का समय है, ‘नोटबंदी’ से कुछ नहीं होगा। ‘वोटबंदी’ 2024 में होगी…कर्नाटक के परिणाम 2024 में दोहराए जाएंगे।