10-15 दिनों में AAP P करेगी उम्मीदवारों का ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था। आपने (विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा। मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं। लोकसभा चुनाव दो महीने में होंगे। इस चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक कुल 14 सीटें हैं। अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा कि आप ने इन सभी 14 सीटों पर बहुमत हासिल किया है।
नीतीश और ममता के बाद केजरीवाल ने छोड़ा इंडिया गठबंधन
दिल्ली सीएम केजरीवाल का बयान जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार द्वारा इंडिया ब्लॉक छोड़ने और पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में लौटने के फैसले के कुछ हफ्ते बाद आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पश्चिम बंगाल की राजनीति को प्राथमिकता दे रही हैं और सीट बंटवारे पर असहमति के बाद उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है।
बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष किया
बीजेपी ने आप सुप्रीमो के बदले हुए सुर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का ढांचा ढह रहा है। शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर हमला करते हुए कहा कि यह ‘अलविदा यात्रा’ ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को एक और झटका…अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की है कि आप पंजाब की 13 सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
INDI एलायंस का ना कोई मिशन और ना कोई विजन
पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल के ऐलान का मतलब है कि INDI एलायंस वहां चुनाव नहीं लड़ेगा, वहां कोई गठबंधन नहीं होगा। INDI एलायंस का ढांचा चरमरा रहा है। कोई मिशन नहीं, कोई विजन नहीं, केवल कमीशन, केवल भ्रष्टाचार, केवल भ्रम, केवल विरोधाभास।