राष्ट्रीय

समन नहीं…सफेद कागज, क्राइम ब्रांच की नोटिस पर AAP ने किया ये दावा

Arvind kejriwal: आदमी पार्टी के एक नेता ने दावा किया है कि क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से कोई नोटिस नहीं भेजा गया है, टीम ने बस कोरा कागज भेजा है।

Feb 04, 2024 / 02:40 pm

Shivam Shukla

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, शनिवार की देर दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने उनके आवास पर एक विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एक नोटिस तलब किया था। क्राइम ब्रांच की इस नोटिस में उनको भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप के सबूत मुहैया कराने की बात कही गई है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के एक नेता ने दावा किया है कि क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से कोई नोटिस नहीं भेजा गया है, टीम ने बस कोरा कागज भेजा है।

 

आप नेता ने किया ये दावा

आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक कोरा कागज लेकर आए और उन्होंने दावा किया कि यह वही कागज, जो क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को दिया था। उन्होंने कहा, ‘शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आई थी। वो एक नोटिस देना चाहते थे। नोटिस देने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यालय पर करीब 5 घंटे तक इंतजार किया। इस नोटिस में कोई FIR नहीं है। इसके अलावा ना तो यह कोई समन है और ना ही प्राथमिक जांच की कोई कागज। इस नोटिस में IPC या CrPC की किसी धारा का उल्लेख नहीं है। यह सफेज कागज पर सिर्फ एक खत है।’

Hindi News / National News / समन नहीं…सफेद कागज, क्राइम ब्रांच की नोटिस पर AAP ने किया ये दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.