गहलोत ने चिट्ठी में लिखी यह बात
कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में यमुना की सफाई और शीशमहल निर्माण का मुद्दा उठाया। कैलाश गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन सफाई नहीं हुई, हम अपना वादा पूरा नहीं कर पाए। गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि जिस ईमानदार राजनीति के चलते वह आप में आए थे, वैसा अब नहीं हो रहा है। कैलाश गहलोत ने अपने मंत्री पद के साथ-साथ आप की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को शीशमहल करार देते हुए कई आरोप भी लगाए हैं।
बीजेपी ने किया स्वागत
कैलाश गहलोत से आप से इस्तीफा देने का बीजेपी ने स्वागत किया है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने आज ईमानदारी से एक दिल्ली वाले की आवाज बनकर अपने मुद्दे अरविंद केजरीवाल के सामने उठाए हैं। इसका मैं स्वागत करता हूं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने जो मुद्दे उठाए हैं वो बीजेपी लगातार दिल्ली की जनता की आवाज बनाकर उठा रही थी। हम पहले दिन से कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल ने शीश महल में अय्याशी के लिए अपना सामान जुटाया है। वो उनके लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होंगी। कैलाश गहलोत ने सिर्फ उस तरफ एकमात्र इशारा किया है।