राष्ट्रीय

गुंडों और गैंगस्टरों की पार्टी बन चुकी AAP, BJP ने आरोप लगाते हुए जारी किया ऑडियो क्लिप

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि AAP गुंडों की पार्टी बन गई है। गुंडे AAP के सबसे बड़े समर्थक हैं। वे खुलेआम वसूली करते हैं और आप विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर वसूली की जाती है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 01:32 pm

Anish Shekhar

Delhi AAP Vs BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी सरकार आमने सामने आ गई है। बीजेपी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पर कई गंभीर आरोप लगाए है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आप गुंडों और गैंगस्टरों की पार्टी चुकी है। राजधानी दिल्ली में गुंडे AAP के सबसे बड़े समर्थक हैं और वे खुलेआम वसूली करते है। भाटिया ने कहा कि AAP विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर वसूली की जा रही है।

बीजेपी ने AAP पर क्या लगाए आरोप

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कट्टर बेइमान AAP अब कट्टर गुंडों की पार्टी बन चुकी है। इस पार्टी का सबसे बड़ा समर्थक गैंगस्टर हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि वे खुलेआम वसूली करते हैं। यह सब अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से दिल्ली सरकार के MLA आम लोगों डरा-धमकाकर वसूली करवाते हैं।
यह भी पढ़ें

Rules Change: 1 दिसंबर से बदलने वाले OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर


ऑडियो क्लिप किया शेयर

गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया कि इसमें आप MLA नरेश बाल्यान एक गैंगस्टर के साथ बात कर रहे हैं। नरेश एक बिल्डर से वसूली के करने के लिए कहते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने ऑडियो क्लिप को लेकर कहा कि ऑडियो में आगे सुना जा सकता है कि व्यापारी से वसूली करके जो पैसे आएंगे उसे हवाला के लिए आपस में बांटा जाएगा।

केजरीवाल की सहमति से चल रहा वसूला का धंधा

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि AAP गुंडों की पार्टी बन गई है। गुंडे AAP के सबसे बड़े समर्थक हैं। वे खुलेआम वसूली करते हैं और आप विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर वसूली की जाती है। अरविंद केजरीवाल की सहमति से आप विधायक आम आदमी को धमकाकर वसूली का धंधा चला रहे हैं। आप के ‘रंगदारीखोर’ विधायक नरेश बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप में वह एक बिल्डर से पैसे वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात कर रहे हैं। जनता ने आपको (AAP) शराब घोटाला और रंगदारी का धंधा करने के लिए नहीं चुना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / गुंडों और गैंगस्टरों की पार्टी बन चुकी AAP, BJP ने आरोप लगाते हुए जारी किया ऑडियो क्लिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.