बीजेपी ने AAP पर क्या लगाए आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कट्टर बेइमान AAP अब कट्टर गुंडों की पार्टी बन चुकी है। इस पार्टी का सबसे बड़ा समर्थक गैंगस्टर हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि वे खुलेआम वसूली करते हैं। यह सब अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से दिल्ली सरकार के MLA आम लोगों डरा-धमकाकर वसूली करवाते हैं।
ऑडियो क्लिप किया शेयर
गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया कि इसमें आप MLA नरेश बाल्यान एक गैंगस्टर के साथ बात कर रहे हैं। नरेश एक बिल्डर से वसूली के करने के लिए कहते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने ऑडियो क्लिप को लेकर कहा कि ऑडियो में आगे सुना जा सकता है कि व्यापारी से वसूली करके जो पैसे आएंगे उसे हवाला के लिए आपस में बांटा जाएगा।
केजरीवाल की सहमति से चल रहा वसूला का धंधा
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि AAP गुंडों की पार्टी बन गई है। गुंडे AAP के सबसे बड़े समर्थक हैं। वे खुलेआम वसूली करते हैं और आप विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर वसूली की जाती है। अरविंद केजरीवाल की सहमति से आप विधायक आम आदमी को धमकाकर वसूली का धंधा चला रहे हैं। आप के ‘रंगदारीखोर’ विधायक नरेश बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप में वह एक बिल्डर से पैसे वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात कर रहे हैं। जनता ने आपको (AAP) शराब घोटाला और रंगदारी का धंधा करने के लिए नहीं चुना है।