महिला-स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
दिल्ली सरकार के महिला और स्वास्थ्य विभाग ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर कहा है कि इन दोनों योजनाएं उनके पास अधिसूचित में दर्ज नहीं है। अधिसूचित होने पर दिल्ली सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी। इसके बाद पंजीकरण शुरू होगा। आप की इन दोनों योजनाओं को लेकर दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि उसे मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से यह जानकारी मिली है।ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की गई
आगामी चुनाव को लेकर एक राजनीतिक पार्टी दिल्ली की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत प्रति माह 2100 रुपये देने का वादा कर रही है। यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की गई है। अगर कोई ऐसी कोई योजना अधिसूचित की जाती है, तो महिला एवं बालविकास विभाग, दिल्ली सरकार पात्र व्यक्तियों के लिए एक डिजिटल पोर्टल लॉन्च करेगा। यह भी पढ़ें