कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आप के गठबंधन होने की चर्चाएं चल रही थी। विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर आप कांग्रेस से 10 सीटें मांग रही थी। लेकिन अब आप ने अपने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि अभी तक दोनों दलों की ओर से गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं होगा।5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यह भी पढ़ें