राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि पुलिस द्वारा पेश किये गए सबूतों से स्पष्ट है कि दोनों AAP विधायक न केवल भीड़ को उकसा रहे थे बल्कि दंगाई भीड़ का भी हिस्सा थे। दोनों ने भीड़ को पुलिसकर्मियों पर हमले के लिए उकसाया था जिससे भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायकों को कोर्ट ने 2015 में उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाली भीड़ का हिस्सा होने के लिए दोषी ठहराया है। अदालत ने कहा कि दोनों नेताओं ने भीड़ को भड़काने में अहम भूमिका निभाई थी।