scriptबेटे की Bullet से आई धायं, धायं की आवाज, Delhi Police ने रोका तो मौके पर पहुंच गया बाप फिर चले घूंसे और… | A Muslim youth riding royal enfield Bullet in jamia nagar Delhi Police stopped him father reached the spot both of them attacked Policeman | Patrika News
राष्ट्रीय

बेटे की Bullet से आई धायं, धायं की आवाज, Delhi Police ने रोका तो मौके पर पहुंच गया बाप फिर चले घूंसे और…

Delhi police: दिल्ली के जामिया नगर में हुई घटना में आसिफ और उसके पिता रियाजुद्दीन ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को मारकर घायल कर दिया।

नई दिल्लीOct 28, 2024 / 04:21 pm

स्वतंत्र मिश्र

Delhi Police Beaten by a Muslim youth : दिल्ली में टशन में रहने के युवाओं के बीच अलग अलग तौर तरीके पॉपुलर हैं। हेयर स्टाइल, फैशनेबुल कपड़े पहनने से लेकर बाइक और कार व जीप को मोडीफाइड करवाकर घूमना चलन में रहता है। बुलेट (Royal Enfield Bullet) की सवारी भी टशन में रहने वाले युवकों के भी काफी लोकप्रिय है। बुलेट से चलते हुए पटाखे की जोरदार आवाज से सभी को चौकाना भी उनमें से एक है। रविवार को ऐसी ही एक घटना में बुलेट सवार युवक आसिफ को पुलिस वाले ने पकड़ लिया। उसके बाद क्या हुआ, आइए हम बताते हैं।

पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को मारकर किया घायल

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली में एक व्यक्ति को अपनी बाइक को मोडीफाइड साइलेंसर का उपयोग करने से रोकने की कोशिश की गई तब उसने और उसके पिता ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, रविवार की शाम दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में हुई घटना में दिल्ली पुलिस का एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हो गया। इस घटना का वीडियो एक्स पर काफी वायरल हो रहा है।

बुलेट की आवाज मानक से बहुत ज्यादा

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने आसिफ नाम के शख्स को तब रोका जब वह अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट से जा रहा था और वह जरूरत से ज्यादा आवाज कर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मोटरसाइकिल के साइलेंसर को “अवैध रूप से” संशोधित किया गया था, जिससे स्वीकार्य सीमा से अधिक शोर बढ़ गया और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हुआ।

पुलिस ने रोका तो भिड़ गए बाप और बेटे

इसके बाद 24 साल के आसिफ ने अपने पिता रियाजुद्दीन Riyazuddin को मौके पर बुलाया और रियाजुद्दीन ने कथित तौर पर जबरन उसकी बाइक अपने साथ ले जाने की कोशिश की। अधिकारियों ने कहना है कि जब इंस्पेक्टर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो रियाजुद्दीन ने उसे पकड़ लिया और आसिफ ने उसकी आंख के पास मुक्का मार दिया। उन्होंने कुछ अन्य पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया।

बाप और बेटे पर पुलिस से ड्यूटी पर मारपीट का आरोप

एक अधिकारी ने कहा, “हमने आरोपी आसिफ और उसके पिता के खिलाफ एक लोक सेवक को उसके कर्तव्यों के पालन में बाधा डालने और ड्यूटी पर मौजूद SHO और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।”

पुलिसकर्मियों का अस्पताल में चल रहा है इलाज

घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंMake in India: इस दिन देश के पहले निजी क्षेत्र की विमान इकाई का उद्धाटन करेंगे PM Modi और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज, देखें पूरा प्लान

Hindi News / National News / बेटे की Bullet से आई धायं, धायं की आवाज, Delhi Police ने रोका तो मौके पर पहुंच गया बाप फिर चले घूंसे और…

ट्रेंडिंग वीडियो