राष्ट्रीय

Girls Hostel के बाथरूम में Hidden Camera लगा बना रहा था Real MMS Video, इंजीनियरिंग Collage Girls ने किया हंगामा

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कैमरे से 300 से ज्यादा वीडियो रिकॉर्ड कर कथित तौर पर लडक़ों के हॉस्टल में वायरल किए गए। कुछ छात्रों ने इन वीडियो को बेचने के आरोप भी लगाए। गुरुवार रात एक छात्रा ने हिडेन कैमरा देखा।

अमरावती Aug 31, 2024 / 11:42 am

Anand Mani Tripathi

कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी को लेकर देशभर में आक्रोश के बीच आंध्र प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल के नए मामले ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। कृष्णा जिले में गुडलावलेरू के इस होस्टल के वॉशरूम में कथित रूप से एक हिडन कैमरा पाए जाने से हडक़ंप मच गया।हालांकि कॉलेज प्रशासन ने दावा किया कि हॉस्टल में कोई हिडन कैमरा नहीं था। वहीं छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कैमरे से 300 से ज्यादा वीडियो रिकॉर्ड कर कथित तौर पर लडक़ों के हॉस्टल में वायरल किए गए। कुछ छात्रों ने इन वीडियो को बेचने के आरोप भी लगाए। गुरुवार रात एक छात्रा ने हिडेन कैमरा देखा। इसके बाद छात्राओं ने मोबाइल फोन की लाइट जलाकर ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर गंभीर चिंता जताई।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर बी.टेक के फाइनल ईयर के एक छात्र विजय को हिरासत में ले लिया। पुलिस को शक है कि इसी छात्र ने वॉशरूम में कैमरा रखा था। छात्राओं का आरोप है कि यह छात्र कैमरे से वीडियो बनाकर बेच रहा था।

छात्राओं ने की हमले की कोशिश

गुस्साई छात्राओं ने उस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि इस काम में उसकी मदद एक और छात्र कर रहा था। पुलिस ने इस बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि वह पुलिस जांच में सहयोग कर रहा है। उसने भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय का भी वादा किया।

लैपटॉप में मिले 300 से ज्यादा अश्लील वीडियो

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पुलिस को आरोपी छात्र के लैपटॉप से 300 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि उसने अश्लील वीडियो कॉलेज के अन्य छात्रों को बेचे। छात्राओं ने उनकी निजता के उल्लंघन और वीडियो के प्रसार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बेंगलूरु के कैफे में भी मिला था कैमरा

कुछ दिन पहले बेंगलूरु के एक कैफे के वॉशरूम में स्मार्टफोन छिपाकर रखा गया था। स्मार्टफोन का पता चलने तक उसके कैमरे में करीब दो घंटे की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी। आरोपी ने फोन फ्लाइट मोड में रखकर छिपाया था। बाद में खुलासा हुआ कि फोन कैफे के एक कर्मचारी का था।

एनआइटी तिरुचि में छात्रा का यौन उत्पीड़न

तमिलनाडु में एनआइटी तिरुचि की एक छात्रा का छात्रावास में यौन उत्पीडऩ का मामला सामने आया है। घटना को लेकर परिसर मेंप्रदर्शन शुरू हो गया। आरोपी इलेक्ट्रीशियन कदीरेशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि एनआइटी के महिला छात्रावास में आरोपी समेत पांच संविदा कर्मचारी वाई-फाई की खराबी ठीक करने आए थे। इलेक्ट्रीशियन ने कथित तौर पर कमरे में पढ़ रही छात्रा का यौन उत्पीडऩ किया। छात्रा भागकर बाहर आई और अन्य छात्राओं को जानकारी दी। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने तिरुचि-तंजावुर मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया। संस्थान तिरुचि जिले में तिरुवेरुम्बुर के पास है। इसमें देशभर के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।

Hindi News / National News / Girls Hostel के बाथरूम में Hidden Camera लगा बना रहा था Real MMS Video, इंजीनियरिंग Collage Girls ने किया हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.