scriptछुट्टी के लिए 5 साल के बच्चे की हत्या, क्राइम शो देखने के बाद सूझा आइडिया | A five-year-old child was murdered for leave in madrasa, three minors got a horrifying idea after watching a crime show | Patrika News
राष्ट्रीय

छुट्टी के लिए 5 साल के बच्चे की हत्या, क्राइम शो देखने के बाद सूझा आइडिया

प्राचार्य ने पहले कहा कि त्वचा की बीमारी के कारण फफोले पड़े थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चे की मौत की वजह कई अंदरूनी चोटें थीं।

नई दिल्लीAug 26, 2024 / 01:56 pm

Anand Mani Tripathi

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर के एक मदरसे में पांच साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मदरसे के तीन नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह घर जाने के लिए मदरसे में छुट्टी कराना चाहते थे। इसके अलावा बच्चा उन्हें गाली देकर बात करता था। पुलिस के मुताबिक मदरसे के बाहर से देर रात एक महिला ने कॉल कर बताया कि मदरसे में पढऩे वाले उसके पांच साल के बेटे की तबीयत बहुत खराब है। उसे शक है कि बेटे के साथ मदरसे के अंदर कुछ गलत हुआ है। पुलिस पहुंची तो मदरसे के बाहर भीड़ जमा थी। बच्चे की गर्दन, पीठ और कमर पर बड़े-बड़े फफोले थे।
पुलिस ने बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले मदरसे के प्राचार्य ने कहा था कि फफोले त्वचा की बीमारी के कारण पड़े, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चे की मौत की वजह कई अंदरूनी चोटें थीं, जो मारपीट के कारण आई थीं। पुलिस ने मदरसे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बच्चे के दोस्तों और मदरसे के दूसरे छात्रों से पूछताछ की तो राज खुला कि हत्या तीन नाबालिग लडक़ों ने की है, जो मदरसे में बच्चे से सीनियर थे। इनमें दो की उम्र 11 और एक की नौ साल है। पुलिस जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड कानून के तहत आगे कार्रवाई कर रही है।

क्राइम शो देखने के बाद सूझा आइडिया

जांच-पड़ताल में पता चला कि तीनों नाबालिगों ने टीवी पर क्राइम शो देखा था, जिसमें कुछ बच्चे मदरसे में छुट्टी के लिए एक बच्चे की हत्या कर देते हैं। इसके बाद उनके दिमाग में हत्या का आइडिया आया। मदरसे को बंद कर बच्चों को घर भेज दिया गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मदरसे के प्रबंधन को मामले की जानकारी थी या नहीं।

बस्ते में पिस्टल रख स्कूल पहुंचा बच्चा

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 10 साल के बच्चे के स्कूल बैग में पिस्टल मिलने से हडक़ंप मच गया। स्कूल में टीचर्स ने बैग में पिस्टल देख पुलिस को सूचना दी। जांच-पड़ताल में पता चला कि पिस्टल उसके पिता की थी, जिनका कुछ महीने पहले निधन हो चुका है। राहत की बात यह रही कि पिस्टल में मैगजीन नहीं थी। बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा उसे खिलौना समझकर स्कूल ले आया। मां ने पिस्टल नजफगढ़ थाने के मालखाने में जमा करवा दी।

Hindi News / National News / छुट्टी के लिए 5 साल के बच्चे की हत्या, क्राइम शो देखने के बाद सूझा आइडिया

ट्रेंडिंग वीडियो