राष्ट्रीय

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, होली के बाद हो सकता है सैलरी में इजाफा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये बेहद अच्छी खबर है, सरकार डीए (DA Hike) को 31 फीसदी से 34 फीसदी करने के साथ जनवरी से मार्च तक डीए एरियर (DA Arrear) का भुगतान भी करेगी। आइए आपको बताते है पूरी डिटेल्स

Feb 20, 2022 / 10:13 am

Arsh Verma

patrika

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये बेहद अच्छी खबर है, जो लोग जनवरी से डीए (Dearness Allowance) का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए होली के बाद गुड न्यूज़ आ सकती है। सरकार डीए (DA Hike) को 31 फीसदी से 34 फीसदी करने के साथ जनवरी से मार्च तक डीए एरियर (DA Arrear) का भुगतान भी करेगी। आपको बता दें क‍ि इससे 1.10 करोड़ लोगों को फायदा होने की उम्‍मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी कर्मचारियों को मार्च में पूरा वेतन मिलेगा, जिसमें डीए का बकाया भी शामिल है जो जनवरी और फरवरी के महीनों के लिए होगा।

इतने इजाफे की उम्मीद:
मीड‍िया रिपोर्ट के अनुसार, JCM की राष्ट्रीय परिषद के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि लेवल -1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपये तक है। लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपएये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों पर क्रमश: 1,44,200 रुपए और 2,18,200 रुपए का डीए बकाया होगा।


यह भी पढ़ें

भारत में कोरोना काल के दौरान भी बढ़ी करोड़पतियों की संख्या, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा




1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को होगा फायदा:
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार के सभी 45 लाख कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। अभी तक कुल महंगाई भत्ता (डीए) 31 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 34 फीसदी किया जा सकता है। सरकार के 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ, DA बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा।

पिछली बार जुलाई और अक्‍टूबर में हुआ था इजाफा:
कर्मचारी 1 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाले मार्च महीने के एरियर के साथ जनवरी और फरवरी के महीनों के लिए भत्ता प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है। जुलाई और अक्टूबर 2021 में डीए में इजाफा देखने को मिला था। यह इजाफा करीब 16 महीने के बाद देखने को मिला था।


यह भी पढ़ें

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव



Hindi News / National News / 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, होली के बाद हो सकता है सैलरी में इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.