13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में डंपर और ई-रिक्शा की टक्कर में 7 की मौत

Collision Between Dumper And e-Rickshaw :पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में गुराप के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक डंपर ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Road accident

Road accident demo pic

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में गुराप के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक डंपर ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। ई-रिक्शा में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बिद्युत बेरा, उनकी पत्नी प्रीति बेरा, उनके तीन साल के बेटे बिहान बेरा, रामप्रसाद दास, उनकी पत्नी नुपुर दास और श्रीजा भट्टाचार्य नाम की एक कॉलेज छात्रा के रूप में हुई है। ई-रिक्शा चालक का नाम अभी पता नहीं चल सका है।

हुगली (ग्रामीण) एसपी कामनाशीष सेन ने कहा कि डंपर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद, उन्होंने घायलों को बचाने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “लेकिन हमारे सभी प्रयास विफल रहे। चोटें इतनी गंभीर थीं कि अस्पताल ले जाने से पहले ही उनमें से अधिकांश की मौत हो गई।”


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग