
Road accident demo pic
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में गुराप के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक डंपर ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। ई-रिक्शा में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बिद्युत बेरा, उनकी पत्नी प्रीति बेरा, उनके तीन साल के बेटे बिहान बेरा, रामप्रसाद दास, उनकी पत्नी नुपुर दास और श्रीजा भट्टाचार्य नाम की एक कॉलेज छात्रा के रूप में हुई है। ई-रिक्शा चालक का नाम अभी पता नहीं चल सका है।
हुगली (ग्रामीण) एसपी कामनाशीष सेन ने कहा कि डंपर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद, उन्होंने घायलों को बचाने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “लेकिन हमारे सभी प्रयास विफल रहे। चोटें इतनी गंभीर थीं कि अस्पताल ले जाने से पहले ही उनमें से अधिकांश की मौत हो गई।”
Updated on:
12 Mar 2024 04:34 pm
Published on:
12 Mar 2024 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
