ग्राम पंचायत के लेटर पैड में किसके हैं हस्ताक्षर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुस्लिम फेरीवालों से सामान नहीं खरीदने का फरमान वाले लेटर पैड में पूर्व सरपंच माफीबेन पटेल के हस्ताक्षर और मोहर है। यह लेटर पैड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है।
अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
बनासकांठा जिला विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से लेटर के जवाब में एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि सभी को सामान बेंचने और खरीदने की पूरी आजादी है। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की ओर से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।