राष्ट्रीय

500 लड़कियों ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, बोली- चैंबर में बुलाकर हमारे साथ…’

Haryana: चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी की करीब 500 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर अपने चेंबर में बुलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
 

Jan 08, 2024 / 11:54 am

Prashant Tiwari

 

हरियाणा के सिरसा से एक बेहद ही चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के फेमस चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी की करीब 500 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर अपने चेंबर में बुलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बार-बार कुलपति से शिकायत के बाद भी जब प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्राओं ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल और महिला आयोग को पत्र लिख कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन करने के साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

 

चैंबर में बुलाकर हमारे साथ…

मुख्यमंत्री, राज्यपाल और महिला आयोग को लिखे अपने पत्र में छात्राओं ने प्रोफेसर की हरकतों के बारे में लिखा है। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि प्रोफेसर उन्हें अपने चैंबर में बुलाकर ऐसी घिनौनी हरकत करता है। साथ ऐसा कई दिनों हो रहा है। लेकिन ठीक ढंग से सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित लड़कियों की तरफ से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे पढ़ने के बाद लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग की जा रही है।

हर एक जांच के लिए तैयार क्योंकि मुझे…प्रोफेसर

वहीं, इस पूरे मामले में आरोपी प्रोफेसर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया कि यह सब राजनीतिक दबाव के चलते हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ कामों को लेकर सक्रिय रहा हूं, इसीलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मैं अपने खिलाफ हर एक जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित आरोप है।


चौथी बार में मामला आया सामने

जानकारी के मुताबिक यह चौथी बार है जब लड़कियों ने प्रोफेसर के खिलाफ चिट्ठी लिखी है। इससे पहले यूनिवर्सिटी की आंतरिक शिकायत कमेटी 2 बार आरोपी को क्लिन चिट दे चुकी है। एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि वह शुरुआती जांच के बाद इसे लेकर FIR दर्द करेंगी। उन्होंने कहा, ‘पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं, पहले हम उनकी जांच करेंगे। इस दौरान जो कुछ भी निकलकर सामने आएगा, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

ये भी पढ़ें: बिलकिस बानो गैंगरेप में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जेल में ही रहेंगे 11 आरोपी गुजरात सरकार को झटका

Hindi News / National News / 500 लड़कियों ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, बोली- चैंबर में बुलाकर हमारे साथ…’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.