scriptधारा 370 के खात्मे के 5 साल पूरे, PM मोदी बोले- हमने घाटी में संविधान को अक्षरशः लागू किया  | 5 years completed abolition of Article 370 PM Modi congrats | Patrika News
राष्ट्रीय

धारा 370 के खात्मे के 5 साल पूरे, PM मोदी बोले- हमने घाटी में संविधान को अक्षरशः लागू किया 

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 के निरस्त होने के पांच साल पूरे हो गए हैं।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 04:46 pm

Prashant Tiwari

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 के निरस्त होने के पांच साल पूरे हो गए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घाटी से आर्टिकल-370 हटाए जाने के पांच साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर खास बात लिखी।
5 years completed abolition of Article 370 PM Modi congrats
हमने संविधान को अक्षरशः लागू किया-PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज हम 5 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जब भारत की संसद ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को निरस्त करने का फैसला लिया था, जो हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण था। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत थी। इसका मतलब था कि भारत के संविधान को इन जगहों पर अक्षरशः लागू किया गया, जो संविधान बनाने वाले महान पुरुषों और महिलाओं की दृष्टि के अनुरूप था।”
5 अगस्त 2019 को खत्म किया गया था धारा 370
उन्होंने आगे लिखा, ”घाटी से 370 निरस्त किए जाने के साथ महिलाओं, युवाओं, पिछड़े, आदिवासी और हाशिए के समुदायों के लिए सुरक्षा, सम्मान और अवसर आए, जो विकास के लाभ से वंचित थे। साथ ही, इसने यह सुनिश्चित किया है कि दशकों से जम्मू-कश्मीर में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर रखा गया है। मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार उनके लिए काम करती रहेगी और आने वाले समय में उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी।” बता दें कि 5 अगस्त 2019 को घाटी से आर्टिकल 370 हटाई गई थी, जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया था।

Hindi News / National News / धारा 370 के खात्मे के 5 साल पूरे, PM मोदी बोले- हमने घाटी में संविधान को अक्षरशः लागू किया 

ट्रेंडिंग वीडियो